शहर के रिहायशी इलाके में तेंदुआ,लोग घरों में दुबके

804

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर के रिहायशी इलाके मे तेंदुआ आने का मामला सामने आया है। जहां शहर के पाश इलाक़े स्टेडियम के सामने चौबे कालोनी गर्ग बिल्डिंग के पीछे तेंदुआ दिखाई दिया है जो कि सीसीटीवी में कैद जुआ है।

*●लोग घरों में दुबके..*

शहर में तेंदुआ की आने खबर बिजली की तरह फैल गई तो वहीं इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। तेंदुए के डर से लोग अपने अपने घरों में दुबके बैठे हैं उन्हें डर है कि कहीं तेंदुआ किसी पर हमला ना कर दे।

*●जमीन और दीवारों पर पंजों के निशान..*

जिस इलाके में तेंदुआ छुपा बैठा था और निकल कर भागा है वहां जमीन और दीवारों पर तेंदुए के पंजे के निशान दिखाई दे रहे हैं।

*●शहर में ही है तेंदुआ..*

तेंदुए की लोकेशन अभी छतरपुर शहर ही बताई जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्चिंग कर तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। तो वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शहर की ओर गया हुआ है।

*●नहीं मिला अभी तक तेंदुआ..*

वन विभाग की टीम अब तक तेंदुए की तलाश और पकड़ने में नाकाम रही है। तेंदुआ समीपस्थ गर्ल कॉलेज, उत्कृष्ठ स्कूल और नंबर 2 स्कूल के आस-पास झाड़ी, सुनसान शाशकीय बिल्डिंगों में छुपा हो सकता है। मौके पर वन विभाग और नगर पालिका की टीम चप्पे-चप्पे में सर्चिंग में लगी हुई है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं- ब्रजेन्द्र विश्कर्मा (प्रत्यक्षदर्शी)