तेंदुए ने युवक पर झपट्टा मारा,आसपास मिली दोनों की डेड बॉडी, तेंदुओं की मौत बनी रहस्य!
मुरादाबाद: मुरादाबाद में गुरुवार रात तेंदुए ने बाइक सवार युवक पर हमला बोल दिया। हमले में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की डेडबॉडी से चंद कदमों की दूरी पर तेंदुए की डेडबॉडी भी पड़ी मिली है। तेंदुए का मुंह खून में सना था। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से तेंदुआ भी जख्मी हुआ और उसकी मौत हो गई।
घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गांव सुल्तानपुर गांव की है। यहां गांव के बाहर लिंक रोड पर एक बाइक सवार युवक की डेडबॉडी मिली है। दूर तक खून बिखरा था। युवक के मुंह से भी खून निकल रहा है। उसके पास में ही बाइक पड़ी थी। चंद कदमों की दूरी पर एक तेंदुए की भी लाश मिली है।