Leopard Rescue Action : कुंए में गिरा तेंदुआ निकलकर गांव की तरफ भागा, फिर क्या हुआ …

975

Leopard Rescue Action : कुंए में गिरा तेंदुआ निकलकर गांव की तरफ भागा, फिर क्या हुआ …

बड़वानी से सचिन राठौड़ की रिपोर्ट

Badwani : वन विभाग की लापरवाही से कुएं में गिरे एक तेंदुए के रेस्क्यू में पांच घंटे लग गए। मेणीमाता के बारी फलिया के पलसूद कुएं में गिरने के बाद यह तेंदुआ कुएं से निकलकर आंगनवाड़ी के शौचालय में घुस गया। वन विभाग और तेंदुए के बीच लगभग 5 घंटे तक लुका-छुपी चलती रही! अंततः तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया गया। लेकिन, इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

बड़वानी जिले के मेणीमाता के बारी फलिया में आज सुबह 8 बजे सुरपासिंग नामक किसान के खेत के कुएं में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना देने के बाद भी घंटों तक वन विभाग की टीम का इंतजार किया गया। इसके बाद वन विभाग मौके पर पहुँचा। वन विभाग की टीम ने लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया, इस दौरान तेंदुआ कुएं से निकलकर गांव की तरफ भागा और आंगनवाड़ी भवन के शौचालय में घुस गया।

 

वन विभाग की टीम ने शौचालय का गेट बंद कर पिंजरे की सहायता से तेंदुए को मुश्किल से रेस्क्यू किया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और गांव में हड़कंप मचा रहा। न सिर्फ मेणीमाता बल्कि आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए। वन विभाग के DFO सुखलाल भार्गव के अनुसार यह वयस्क मादा तेंदुआ है, जिसकी उम्र लगभग 3 से 4 साल बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद अब तेंदुए को अन्य स्थान पर छोड़ा जाएगा।

Also Read: Loud Speaker Controversy : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा के पक्ष में!