

Leopard Trapped: खेत की तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ,रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
झाबुआ से राजेश जयंत की रिपोर्ट
झाबुआ की हाथीपावा पहाड़ी से सटे हुए ग्राम छोटी नलदी के एक खेत में सुरक्षा की दृष्टि से की हुई तार फेंसिंग में एक तेंदुआ फंस गया है।
आसपास के ग्रामीणों ने तार फेंसिंग में फंसे हुए तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंच गई है।
डीएफओ हरेसिंह ठाकुर भी यहां पहुंचे हैं। रेस्क्यू के लिए पिंजरा भी लाया गया है।
कुछ ही देर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। आसपास ग्रामीण की भीड़ लगी हुई है और तेंदुआ काफी डरा हुआ है। तार फेंसिंग में फंसे होने से तेंदुए के घायल होने की भी संभावना है जिसके मद्देनजर उसके उपचार और रेफर की भी तैयारी रखी गई है।