Leopard Trapped: खेत की तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ,रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम 

913

Leopard Trapped: खेत की तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ,रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम 

झाबुआ से राजेश जयंत की रिपोर्ट 

झाबुआ की हाथीपावा पहाड़ी से सटे हुए ग्राम छोटी नलदी के एक खेत में सुरक्षा की दृष्टि से की हुई तार फेंसिंग में एक तेंदुआ फंस गया है।

आसपास के ग्रामीणों ने तार फेंसिंग में फंसे हुए तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी।

IMG 20250318 WA0047

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंच गई है।

डीएफओ हरेसिंह ठाकुर भी यहां पहुंचे हैं। रेस्क्यू के लिए पिंजरा भी लाया गया है।

कुछ ही देर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। आसपास ग्रामीण की भीड़ लगी हुई है और तेंदुआ काफी डरा हुआ है। तार फेंसिंग में फंसे होने से तेंदुए के घायल होने की भी संभावना है जिसके मद्देनजर उसके उपचार और रेफर की भी तैयारी रखी गई है।