Lessons From the Accident: दिल्ली के बाद कोटा में बेसमेंट में चल रही कई लाइब्रेरी पर कार्रवाई, प्रशासन ने जड़ा ताला

47

Lessons From the Accident: दिल्ली के बाद कोटा में बेसमेंट में चल रही कई लाइब्रेरी पर कार्रवाई, प्रशासन ने जड़ा ताला

दिल्ली में बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में पानी भरने से वहां मौजूद तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद देशभर में इस लापरवाही का तीखा विरोध किया जा रहा है. कोटा में भी लाखों स्टूडेंट आते हैं और यहां भी स्टूडेंट की जान जोखिम में डाली जा रही है, ऐसे में प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कोटा में बेसमेंट में चल रही कई लाइब्रेरियों को बंद करवा दिया और कई लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

इसके अतिरिक्त बेसमेंट में कई जगह मैस, कोचिंग और रेस्टोरेंट भी चलाए जा रहे हैं. उनके खिलाफ भी एक्शन के मूड में कोटा प्रशासन दिखाई दे रहा है. सोमवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम आयुक्त कोटा उत्तर एवं दक्षिण के आदेश और निर्देशों की पालन में नगर निगम कोटा उत्तर /दक्षिण की फायर टीम द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में तीन टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई है. राकेश व्यास ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और बच्चों की जान जोखिम में नहीं डालने देंगे.

लाइब्रेरी में आ रहा था नाले का पानी

कोटा में पिछले तीन दिन से बरसात हो रही है और कोटा का जवाहर नगर क्षेत्र में हमेशा पानी भर जाता है, ऐसे में जब अग्निशमन अधिकारियों की टीम जवाहर नगर के एक लाइब्रेरी में पहुंची तो वहां पानी था. इसके साथ ही बाहर निकलने का रास्ता भी छोटा था, ऐसे में यदि पानी आता है या आग लगती है तो लोगों को सुरक्षित निकालना मुश्किल हो जाता है.

अग्निशमन अधिकारी अमजद खान, अग्निशमन अधिकारी अजहर खान , सहायक अग्निशमन अधिकारी सीता चोबदार द्वारा जवाहर नगर डिस्टिक सेंटर, लैंडमार्क सिटी, कोरल पार्क एवं राजीव गांधी नगर में संयुक्त कार्रवाई कर बेसमेंट में बनी लाइब्रेरियों का निरीक्षण किया.

करीब एक दर्जन ऐसे भवन जो बेसमेंट में संचालित किया जा रहे हैं उनके संबंधित भवन मालिक को मौके पर ही बुलाकर लाइब्रेरी को बंद करवाया गया एवं पाबंद किया गया कि यदि दोबारा लाइब्रेरी संचालित की जाती है तो नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण द्वारा लाइब्रेरी के भवन को सीज कर दिया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोचिंग सेंटर हादसा , जाने तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत पर क्या क्या हुआ