

Letter to CM on Gang Rape Incident : आदिवासी बालिकाओं के साथ गैंगरेप की घटना पर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा!
नेता प्रतिपक्ष ने आदिवासियों के हित में मुख्यमंत्री के सामने 5 महत्वपूर्ण मांग रखी!
Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बालाघाट जिले में आदिवासी बालिकाओं के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में आदिवासी और दलित समाज के हित में कई महत्वपूर्ण मांग भी रखी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि 23 अप्रैल की रात बालाघाट जिले के दुगलाई गांव में आदिवासी बालिकाओं के साथ अमानवीय घटना घटित हुई। उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
उमंग सिंघार ने पत्र में लिखा कि मैंने दिनांक 30 अप्रैल को पीड़ित परिवारजनों से भेंट की तथा घटना की जानकारी ली। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से घटना के संबंध में मुख्यमंत्री से निम्नलिखित मांग की गई।
1. प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके।
2. अनुभवी विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाए जो अनुसूचित जनजाति अत्याचार और पोक्सो मामलों में दक्ष हो।
3. पीड़िताओं को न्यूनतम 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि जाए।
4. पीड़िताओं और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए गांव में स्थायी पुलिस बल की व्यवस्था की जाए, ताकि पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं गरिमा सुरक्षित रहे।
5. आदिवासी एवं दलित महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली आदिवासी एवं दलित महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्यबल (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया जाय।