झूठ बोले कौआ काटे ! एक अब्दुल, एक अब्दुल्ला, पिंडदान पर हो-हल्ला

1050

झूठ बोले कौआ काटे ! एक अब्दुल, एक अब्दुल्ला, पिंडदान पर हो-हल्ला

उत्तराखंड में ‘लव जिहाद’ के विरूद्ध हिंदुओं की महा पंचायत भले ही टल गई हो, आग अभी बुझी नहीं है। उधर, महाराष्ट्र विधानसभा में दावा किया गया कि राज्य में ‘लव जिहाद’ के 1 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अमन चौधरी बन कर लड़कियों को ‘लव जिहाद’ का शिकार बनाने वाला मेरठ का ‘अब्दुल्ला’ हो या मेरा ‘अब्दुल’ अलग है, दावा करने वाली नाबालिग लड़की, या फिर जबलपुर की अनामिका दुबे उर्फ उजमा फातिमा जिसका क्रुद्ध परिजनों ने जीते जी पिंडदान कर दिया, ‘लव जिहाद’ फसाद की जड़ बनता जा रहा है।

1 लव जिहाद

उत्तराखंड के पुरौला में महापंचायत के स्थगित होने के बाद 15 जून, 2023 को पूरे यमुना घाटी में बाज़ार बंद रखे गए। उत्तराखंड में इस साल अभी तक ‘लव जिहाद’ के 52 मामले पुलिस में दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले साल 2022 में कुल 76 मामले दर्ज किए गए थे। मार्च, 2023 में महाराष्ट्र के महिला बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में ‘लव जिहाद’ के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। राज्य की नाराज जनता इस के खिलाफ कई जिलों में 50-50 हजार की भीड़ में एक साथ आकर विरोध प्रदर्शन कर चुकी है।

पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की का वीडियो वाइरल हुआ कि उसका ‘अब्दुल’ अलग है। तो, लोगों ने मजाक बनाया, ‘अब्दुल’ कहीं ‘अब्दुल्ला’ न सिद्ध हो जाए। दरअसल, ‘अब्दुल्ला’ ने मेरठ में अपना नाम ‘अमन चौधरी’ बताकर एक नाबालिग लड़की को फुसलाया और बंधक बना लिया। ‘अब्दुल्ला’ की कथित तौर पर चार पत्नियां और चार बच्चे हैं।

आपने फिल्म ‘केरला स्टोरी’ भले न देखी हो, घटनाएं अनेक हैं, दिल दहलाने वाली हैं, जिसमें कभी 35 तो कभी 21 टुकड़े कर दिए गए, बच्चियों को आतंकी बना दिया या फिर मौत के मुंह में धकेल दिया गया। पूर्व मिसेज इंडिया के साथ बीती यह घटना ‘लव जिहाद’ को अंजाम देने के तरीकों पर प्रकाश डालती है।

2 पूर्व मिसेज इंडिया वकील की शरण में

महिला के अनुसार, बात 2016 की है। पूर्व मिसेज इंडिया, जो कि सिख धर्म से संबंध रखती है, की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक मुस्लिम युवक अजमत अली से हुई। एफआईआर के अनुसार, महिला ने जो आरोप लगाए, वो ये हैं- अजमत मेरे कथक डांस गुरु जी का परस्पर मित्र था। इसके बाद 2106 में हम मिले और हमारी दोस्ती हुई। 2017 मध्य तक सहमति से रिश्ता रहा। जितनी बार भी हमारे बीच जो शारीरिक संबंध बने अजमत ने हरेक पल की वीडियो और फोटो बना ली। 2017 में अजमत मुझे शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाने को कहने लगा, जो मैंने मना कर दिया।

मैं सिख लड़की ही रहनी चाहती हूं, लेकिन वो बोला कि इस्लाम धर्म तो अपनाना पड़ेगा। वो बोला कि बुर्का पहनना पड़ेगा, नमाज और रोजे सब करने पडे़ंगे। मैंने बोल दिया कि मैं ये शादी नहीं कर सकती। आप शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन नहीं करवा सकते और अब ये रिश्ता मैं नहीं रखना चाहती। मैं उनसे दूरियां बनाने लगी। फिर 2018 में मैंने इससे बिल्कुल भी कोई संबंध नहीं रखा, लेकिन फिर भी ये मुझे मैसेज करता रहा कि मेरे पास वापस आ जाओ। 2019 से लेकर आज तक अजमत मुझे धमकी देता रहा। मुझे ब्लैकमेल करता रहा कि खुद को फांसी लगा रहा हूं अगर तूने मुझसे बात नहीं की। आरोपी ने कहा कि मुझसे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो मेरी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा और पूरा कैरियर तबाह कर देगा। गंदी-गंदी गालियां देना और फिर लिख कर भेजना, मुझे धमकियां देना, मेरे बेटे को जान से मारने को धमकी देना और मेरी पूरी जिंदगी तबाह करने की धमकी देने का सिलसिला लगातार चला।

इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आरोपी ने 9 से भी ज्यादा आईडी बनाई जिसके जरिये वह पीड़ित सिख लडक़ी को ब्लैकमेल करता था और उसको अपने हाथ काटकर खून से भरी कलाई की फ़ोटो के साथ मेसेज भेज कर डराता था, जिसमें लिखता था, ‘मैं कलमा पढ़कर ज़िंदा रहूंगा और तुझे कलमा पढ़कर मार दूंगा।’ वहीं जब राजस्थान में टेलर कन्हैया लाल की जेहादी अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी और पीड़िता ने इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया तो इस अपराधी ने लिखा कि “हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले का यही हाल होगा।”

झूठ बोले कौआ काटेः

‘लव जिहाद’ एक इस्लामोफोबिक षडयंत्र सिद्धांत है। जिसके तहत मुस्लिम पुरुष, गैर-मुस्लिम समुदायों से संबंधित महिलाओं से प्यार का नाटक कर धोखे से शादी करते हैं और निकाह के बाद उसे इस्लाम में धर्मांतरण के लिए उसे मजबूर करते हैं। अक्टूबर, 2009 में केरल कैथलिक बिशप काउंसिल ने दावा किया था कि लगभग 4,500 लड़कियों को ‘लव जिहाद’ का निशाना बनाया गया। वहीं हिंदू जनजागृति समिति का आरोप था कि अकेले कर्नाटक में ही 30 हजार लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया गया है।

झूठ बोले कौआ काटे ! एक अब्दुल, एक अब्दुल्ला, पिंडदान पर हो-हल्ला

रिटायर्ड जस्टिस केटी शंकरन ने माना था कि केरल और मैंग्लोर में जबरन धर्म परिवर्तन के कुछ संकेत मिले थे। तब उन्होंने केरल सरकार को इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कानूनी प्रावधान करने की बात कही थी। कोर्ट ने यह भी कहा था कि प्रेम के नाम पर, किसी को धोखे या उसकी मर्जी के बगैर धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के अनुसार, लव जिहादी पहचान छुपा कर कभी कलावा पहनते हैं, कभी टीका लगाते हैं, कभी रुद्राक्ष की माला पहनते हैं और मोनू, गुड्डू और पप्पू जैसे नाम रखते हैं। ये लोग गैंग की तरह काम करते हैं, इनकी फंडिंग होती है और पूरे कोऑर्डिनेशन के साथ काम करते हैं, इसलिए ये सफल भी हो जाते हैं और बेटियां फंस जाती हैं। कई बार बेटियां बोल नहीं पातीं क्योंकि हिंदुओं में बचपन से यह सिखाया जाता है कि इज्जत जान से भी प्यारी है। कई बार जब वह बताती हैं, तो उनका घर छूट चुका होता है, वैसे में उनके पास उपाय बस यही रहता है कि वे या तो मर जाती हैं या मार दी जाती हैं।

4 पिंडदान कार्ड

जबलपुर में अपनी ही बेटी का जीते-जी पिंडदान करने की घटना इसी पारिवारिक प्रतिष्ठा का परिणाम है। बेटी मोहम्मद अयाज नाम के युवक के साथ निकाह कर अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बन गई थी। निकाह से पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। अनामिका के परिजनों का मानना है कि सामाजिक बदनामी के चलते उनके लिए अब बेटी के जिंदा रहने के कोई मायने नहीं रह गए हैं।

इस घटनाक्रम पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चाहे श्रद्धा का केस हो, साक्षी का केस हो, ऐसे कितने केसेज हैं। चाहे वह मनोज और सरस्वती का केस हो। बेटी को इतना भरोसा तो दो कि कोई अब्दुल, कोई मनोज अगर हाथ उठाएगा तो ये रहेगा कि मेरे माता-पिता भाई-बहन का दरवाजा मेरे लिए खुला है। मैं वापस जा सकती हूं। इस तमाशे से क्या हासिल होगा?

पिंडदान भले ही बहस का मुद्दा हो, इतिहास गवाह है कि धर्म बदलने पर राष्ट्रीयता भी बदल जाती है। ऐसे ही नहीं, ईसाइयों के 157 और मुसलमानों के 57 देश बन गए। स्वामी विवेकानंद ने कहा था, ‘जब पहली बार हिंदुस्थान पर मुगल आक्रांताओं ने हमला किया था तो उस समय इस देश में हिंदुओं की जनसंख्या 60 करोड़ थी।’ लेकिन 1235 वर्षों के बाद यह देश सन् 1947 में आजाद हुआ तो हिंदुओं की कुल आबादी रह गई मात्र 30 करोड़ अर्थात् 1235 वर्षों में हिंदुओं की आबादी आधी होना आखिर क्या दर्शाता है?

तपस्वी छावनी अयोध्या पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के अनुसार, दो ऐसे लोग हैं, जो सनातन संस्कृति को निगलना चाहते हैं। एक ईसाई दूसरा इस्लाम। गेम जिहाद सहित सारे विवाद उस दिन खत्म हो जाएंगे जिस दिन भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा क्योंकि देश का बटवारा हिंदू मुस्लिम के नाम पर हुआ था। उन्होंने हिंदू राष्ट्र घोषित नही किये जाने पर 7 नवंबर 2023 से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

जैन मुनि आचार्य श्री विमल सागर सूरीश्वरजी महाराज का कथन भी गौरतलब है कि अनेकता में एकता या सामाजिक समरसता अथवा धार्मिक सद्भावना का यह अर्थ बिलकुल नहीं होता कि वह किसी की सांस्कृतिक-धार्मिक-सामाजिक परंपराओं को छीन लें। व्यक्ति से राष्ट्र नहीं चलता, समाज-धर्म और संस्कृति की नीतियों से राष्ट्र चलता है। इसलिए लोकतंत्र में व्यक्ति से ज़्यादा समाज-धर्म और संस्कृति का चिंतन होना चाहिये। माता-पिता की अनुमति के बिना शादियां असंवैधानिक सिद्ध होनी चाहियें। धर्म परिवर्तन तो कतई नहीं होना चाहिए।

देश भर में ऐसी कितनी घटनाएं घट चुकीं या घट रहीं, जो इज्जत जाने के डर से लिखा-पढ़ी में भी नहीं हैं। ऐसे में लड़कियों का जागरूक होना उतना ही जरूरी है, जितना परिवार-समाज और कानून से सुरक्षा की गारंटी। वह भी तब, जब लव जिहाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत आठ राज्यों में बने कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

और ये भी गजबः

लव जिहाद के मामलों के बीच ऐसे भी उदाहरण हैं जहां धर्म की दीवारें सच्चे प्यार के आगे ढह गईं। बीजेपी के कद्दावर मुस्लिम चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी हिंदू हैं और दोनों ने प्रेम विवाह किया है। इनकी लव स्टोरी कॉलेज के जमाने से शुरू हुई थी। नकवी दंपति ने 1983 में तीन तरीकों से शादी रचाई थी। पहले कोर्ट में शादी रजिस्टर करवाई। फिर निकाह किया और फिर सात-फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक हो गए।

झूठ बोले कौआ काटे ! एक अब्दुल, एक अब्दुल्ला, पिंडदान पर हो-हल्ला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के लोकप्रिय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की हिंदू धर्मपत्नी रेणु हुसैन स्कूल टीचर हैं। दोनों के बीच कॉलेज के दौरान ही प्यार हुआ था और दोनों ने शादी कर ली। दोनों की मुलाकात दिल्ली में डीटीसी बस में हुई थी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। शुरू में रेणु ने धर्म का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया था। लेकिन, शाहनवाज ने उनका 9 साल तक इंतजार किया। आखिरकार 1994 में दोनों एक-दूसरे के हो गए। भाजपा के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी की पत्रकार बेटी सुहासिनी ने वरिष्ठ नदीम हैदर से शादी की। इसी प्रकार, शाहरूख खान-गौरी छिब्बर, ऋतिक रोशन-सुजैन खान (अब तलाक), सैफ अली खान-अमृता सिंह-करीना कपूर की जोड़ियां आज भी चर्चित हैं।