पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

●खेत में फसल काट रही महिला की धारदार हथियार से 2018 में हुई थी हत्या..

795

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। लवकुशनगर अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश गिर्राज प्रसाद गर्ग की अदालत ने मामले में आरोपी पति मूलचन्द्र अहिरवार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 27 सितम्बर 2018 को लवकुशनगर में खेत में उड़द काट रही महिला गणेशी बाई की उसके पति मूलचंद्र ने धारदार हथियार से गर्दन व पेट पर वार कर हत्या कर दी। खेत के पड़ोसी धर्मदास अहिरवार, निवासी लवकुशनगर ने थाना लवकुशनगर में रिपोर्ट लेख कराई कि वह अपने बटाई वाले खेत में उड़द की फसल काटने के लिए मोहल्ले के कुछ लोगों को लेकर आया था और वह खेत के पास ही भैंस चरा रहा था। उसने पास के खेत में देखा कि मूलचन्द्र अहिरवार की पत्नी गणेशी बाई जो उसके बटाई वाले खेत में उड़द काट रही थी खून से लथपथ मरी पड़ी थी। फिर उसने तत्काल उसके लड़के को उसके घर जाकर सूचना दी तो वह खेत पर आया। गणेशी बाई के साथ उड़द काट रहे व्यक्ति ने उसरे बेटे को बताया कि गणेशी बाई का पति मूलचन्द्र अहिरवार उसको बुलाकर ले गया था। गणेशी बाई की हत्या उसके पति मूलचन्द्र अहिरवार ने किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन व पेट में मारकर कर दी है।

उक्त सूचना के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने सम्पूर्ण विवेचना उपरांत मामला न्यायालय में पेश किया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक श्रीराम यादव ने पैरवी करते हुए मामले के सभी सबूत एवं गवाह कोर्ट में पेश किए। लवकुशनगर अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश, गिर्राज प्रसाद गर्ग की कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी मूलचन्द्र अहिरवार को हत्या के आरोप में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 2000 रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।