महज 20 दिन के अपने ही 2 बच्चों की हत्या कर झुठी कहानी रचने वाली मां को आजीवन कारावास! 

नवजात बच्चों को मारकर फेंक आई थी मां।  जानिए क्या हैं पूरा मामला!

453

महज 20 दिन के अपने ही 2 बच्चों की हत्या कर झुठी कहानी रचने वाली मां को आजीवन कारावास! 

Bhopal : अपनी ही कोख जन्म दिए 20 दिन के जुड़वां बच्चों को मौत के घाट उतारने वाली मां को न्‍यायालय जयंत शर्मा (बारहवें अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश) ने आरोपी सपना धाकड़ को धारा 302, 201 भादंवि मे दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 2 हजार रुपए अर्थदंड एवं धारा 201 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। प्रकरण में शासन की और से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती वंदना परते द्वारा की गई

भोपाल के 1250 अस्पताल में सपना धाकड़ की प्रसूति होने पर उसके 2 जुड़वां बेटे पैदा हुए थे।

जिसे 8, 10 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। 22-23 सितम्बर की दरमियानी रात में सपना अपने घर से निकलकर कही चली गई थी और उसके बाद अपने दोनों बच्चों के अपहरण होने की बात अपने पति को बताई सुनकर पति बृजमोहन धाकड़ सपना को लेकर थाने पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 618/22 धारा 363 भादंवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले में पुलिस ने विवेचना करते हुए सपना से पूछताछ की गई एवं भोपाल के कोलार तिराहा, रंगमहल चौराहा, हबीबगंज थाने के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज देखने पर पुलिस को सपना घर से बच्चों सहित जाते हुए दिखाई दी परन्तु हबीबगंज थाने के चौराहे के बीच बच्चे गायब हो गए सीसीटीवी फुटेज में सपना बिना बच्चों के बस में चढ़ते हुए दिखाई दी पुलिस द्वारा सपना से सख्ती से पुछताछ करने पर उसने जुर्म कबूलते हुए बच्चों की अकारण हत्या करना कबूला। पुलिस ने आरोपी सपना धाकड़ की निशानदेही पर दोनों नवजात शिशु के शव रविशंकर नगर स्थित मल्टी क्रमांक 6/12, 6/13 के बीच खाली पड़े प्लाट की झाड़ियों से 27 सितंबर 2022 को बरामद करते हुए मर्ग क्रमांक 42/22, 43/22 धारा 174, धारा 302,201 भादंवि का इजाफा कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई!