Life Imprisonment: नाबालिग से दुराचार के आरोपी को आजीवन कारावास

546

Life Imprisonment: नाबालिग से दुराचार के आरोपी को आजीवन कारावास

Balaghat: बालाघाट के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत साल 2019 में दर्ज एक नाबालिग से दुराचार के प्रकरण में आरोपी अलकेश लिल्हारे निवासी बोदा को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है ।

इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक अधिकारी आरती कपले द्वारा बताया गया कि आरोपी अलकेश लिल्हारे द्वारा एक नाबालिग पीड़िता को अपने साथ भगाकर ले जाया गया और मौसी के घर रखा गया । उसके पश्चात उससे अनैतिक कृत्य किया गया। दस्तयाब होने के पश्चात इस मामले में माननीय न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अदालत में प्रकरण पर सुनवाई हुई । जहां पर आरोपी को दोषी पाया गया और उसे माननीय न्यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है ।