पत्नी के हत्यारे 71 वर्षीय सेवानिवृत्त हेड ट्रेफिक कंट्रोलर को आजीवन कारावास!

676

पत्नी के हत्यारे 71 वर्षीय सेवानिवृत्त हेड ट्रेफिक कंट्रोलर को आजीवन कारावास!

 

Ratlam : नशे में पत्नी की हत्या कर देने वाले राजकुमार (71) पिता शीतलदास मांझी निवासी सुरभि परिसर को न्यायालय प्रधान सत्र न्यायाधीश उमेश पांडव ने

आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

मामले में शहर की 80 फीट रोड़ स्थित सूरभि परिसर निवासी आरोपी राजकुमार मांझी के बेटे कमलेश मांझी ने शहर के ओद्योगिक क्षेत्र थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे पापा राजकुमार रेलवे में हेड ट्रेफिक कंट्रोलर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह शराब पीकर आए दिन मुझसे और मेरी मां से झगड़ते रहते हैं। पिछले साल 30 जून 2023 को पापा शराब पीकर आए थे और गुटखा खाने के लिए मेरी मम्मी मधुमति से रुपए मांगे थे। मम्मी ने रुपए नहीं दिए थे तो गालियां देते हुए किचन में रखा हुआ चाकू लेकर आए और मम्मी के सीने पर मार दिया था। मम्मी के सीने से अधिक खून बहने लगा था और मैं मम्मी को लेकर रेलवे अस्पताल गया था जहां उनकी मौत हो गई थी।

मामले में ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 437/2023 के अंतर्गत धारा 302 भादवि. का पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और घर से घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्त किए गए। प्रकरण की पैरवी लोक अभियोजक सुरेश वर्मा ने की।