जहूर हत्याकाण्ड में आरोपी इशाक बुटलर को उम्रकैद,2023 में बदले की रंजिश में की गई थी हत्या

73
Brother Murders Brother

जहूर हत्याकाण्ड में आरोपी इशाक बुटलर को उम्रकैद,2023 में बदले की रंजिश में की गई थी हत्या

छतरपुर। छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 के दौरान हुए एक चर्चित हत्याकाण्ड में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाते हुए मामले के मुख्य आरोपी इशाक बुटलर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि इशाक बुटलर ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए जहूर मुसलमान की हत्या कर दी थी।

 

डीपीओ प्रवेश अहिरवार ने बताया कि अदालत के लिए यह काफी कठिन मामला था लेकिन फिर भी कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है।

दरअसल 2023 में जहूर मुसलमान जो कि इशाक बुटलर के भाई की हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर रिहा होकर घर आया था उसे इशाक बुटलर ने मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में मृतक के परिवार के लोग अदालत में गवाही से मुकर गए थे और मुख्य विवेचना अधिकारी तत्कालीन टीआई अरविंद कुजूर भी गवाही के पहले इस दुनिया से चल बसे थे। इसके बावजूद इस मामले में हत्या की मंशा के लिए कातिल के पास मौजूद वजह, मृतक के शरीर में मिली गोली और जब्त कट्टे को मुख्य आधार मानकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी इशाक बुटलर को आजीवन कारावास और 10 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है।