Life Insurance on ATM Card ;कितने लोग जानते हैं ?आपके ATM कार्ड पर मुफ्त में मिलता है लाइफ इंश्योरेंस

684

Life Insurance on ATM Card ;कितने लोग जानते हैं ?आपके ATM कार्ड पर मुफ्त में मिलता है लाइफ इंश्योरेंस

कोरोना काल के बाद हर चौथा  व्यक्ति कार्ड का इस्तेमाल करने लगा है ,यह सरल और नगद की सुरक्षा का बेहतरीन विकल्प है . आज के समय में लोगों के पास समय की कमी है लोग बैंक जाकर लेन-देन करने के बजाय  कार्ड के माध्यम से आसानी से बैंक के काम करने लगे हैहर कोई डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल कर रहा है. अगर देखा जाए तो बड़े पैमाने पर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल ने लोगों की कैश पर निर्भरता को कम कर दिया है.

लेकिन डेबिट कार्ड के साथ मिलने वाली एक शानदार सुविधा के बारे में नहीं जानते होंगे. डेबिट कार्ड पर सिर्फ शॉपिंग (Shopping) या एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा ही नहीं मिलती, बल्कि इस पर फ्रीइंश्योरेंस (Free Insurance) भी मिलता है. जानकारी के अभाव में लोग मुफ्त में मिल रही जरूरी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से छूट जाते हैं.

बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को डेबिट/एटीएम कार्ड इश्यू करता है, उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना (Accidental Insurance) या असमय मौत का इंश्योरेंस (Life Insurance) मिल जाता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा डेबिट कार्ड होल्डर को असमय मौत के लिए बीमा प्रदान करता है.

बीमा कवर अलग-अलग कार्ड पर निर्भर कर ता है. अगर किसी के पास SBI गोल्ड (मास्टरकार्ड/वीजा) कार्ड है, तो उसे 2,00,000 रुपये का कवर मिलता है. बैंक के अनुसार, यह बीमा कवर तब चालू होता है, जब कार्ड का इस्तेमाल दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान एक बार किसी भी चैनल ATM, POS, E-COM पर किया गया हो. हालांकि इसकी जानकारी नहीं होने के कारण गिने-चुने लोग ही यह इंश्योरेंस को क्लेम कर पाते हैं.

इश्योरेंस सर्विस हो जाता है हकदार

आमतौर पर अगर कोई शख्स किसी सरकारी या गैर-सरकारी बैंक केएटीएम का इस्तेमाल कम से कम 45 दिनों से कर रहा है, तो वो कार्ड के साथ मिलनेवाली इश्योरेंस सर्विस का हकदार हो जाता है. हालांकि, अलग-अलग बैंकों ने इसके लिए अलग-अलग अवधि तय कर रखी है. बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के डेबिट कार्ड जारी करते हैं. एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से ही उसपर मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि तय होती है.

किस कार्ड पर कितना मिलेगा बीमा?

ग्राहकों को क्लासिक कार्ड (Classic Card) पर एक लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card) पर दो लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड (Master Card) पर 50 हजार रुपये प्लेटिनम मास्टर कार्ड (Platinum Master Card) पर पांच लाख रुपये और वीजा कार्ड (Visa Card) पर 1.5-2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवरेज (Insurance Coverage) बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खातों पर मिलने वाले रुपे कार्ड (RuPay Card Insurance) पर भी ग्राहकों को एक से दो लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलता है.

इस तरह कर सकते हैं क्लेम

अगर किसी डेबिट कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसका नॉमिनी संबंधित बैंक में जाकर इंश्योरेंस क्लेम कर सकता है. इसके लिए बैंक में आवेदन देना होगा. नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी आदि जमा करने पड़ते हैं.