LIFE LOGISTIC: सफल जीवन का मूल मंत्र

633

LIFE LOGISTIC: सफल जीवन का मूल मंत्र

प्रकृति में सभी जीवों की रचनाएं इस प्रकार की है कि वे प्रकृति के दायरे में ही अपना जीवन अच्छी तरह बिता सकते हैं और स्वयं उन जीवों के भीतर की रचना उन्हें स्वस्थ रख सकती है।

मानव जीवन के लिए सफलता का मूल मंत्र “सादा जीवन उच्च विचार” व्यक्ति जितनी सादगी का जीवन जिएगा उतना ज्यादा लंबी उम्र और तंदुरुस्त रहेगा और उसके लिए जरूरी है कि आप भौतिकवाद से दूर रहे और प्राकृतिक तरीकों को अपने नियमित जीवन में अपनाएं।

इंसान परिवार में रहता है तो यह बात सुनिश्चित है कि वह सुरक्षित रहता है लेकिन कई बार परिवार का मोह व्यक्ति को स्वार्थी बना देता है और जैसे ही उसमें स्वार्थ विकसित होता है वह अपने विचारों को प्रदूषित कर लेता है। जो भी व्यक्ति सादगी के साथ जीवन जीते हैं उनके चेहरे की मुस्कान चमक और मधुरता सब को मोहित करती है और उनका आभामंडल भी इतना कार्यशील रखता है कि उन्हें कई बार भूत भविष्य की भी अनुभूति हो जाती है। सादा जीवन से मतलब नियमित जीवन शैली आवश्यक भरपूर भोजन सभी पोष्टिक आहार का नियमित सेवन, सभी मौसमी फल फ्रूट सब्जी का सेवन और भरपूर नींद तनाव रहित जिंदगी। बिना वजह दिखावटी और अपने आप को ज्यादा ज्ञानी, ज्यादा पैसे वाला या व्यक्ति विशेष साबित करना यह सब बातें आपके प्रदूषित विचारधारा दर्शाता है।

आपकी विचारधारा में अध्यात्म प्रेम एकता का भाव, समरसता और अहिंसा अपरिग्रह का भाव बने रहना चाहिए। आपने अनुभव किया होगा कि जितने भी पहले के जमाने के शिक्षक हुआ करते थे उनका सम्मान सभी इसीलिए करते थे क्योंकि वह सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास रखते थे। और आज भी ऐसे लोगों का मान सम्मान सभी के दिल में रहता है।