LIFE LOGISTIC: तनाव मुक्त जीवन से ही स्वस्थ रहेंगे हम

इसलिये वक्त और हालात के साथ जीना सीखे

550

वक्त और हालात हमें कहीं ना कहीं तनाव देते हैं और कभी-कभी खुशियां भी देते हैं। अतः हमें ज्ञात होना चाहिए कि वक्त और हालात एक जैसे नहीं होते, बदलते रहते हैं। कभी वक्त साथ नहीं देता तो हालात बिगड़ जाते हैं। कभी हालत ठीक नहीं हो तो वक्त बिगड़ जाता है और जब दोनों ठीक होते हैं तो हमारी पो – बारह होती है। इसे कहते हैं चांदी ही चांदी रहती है।

LIFE LOGISTIC: तनाव मुक्त जीवन से ही स्वस्थ रहेंगे हम

पर जब वक्त और हालात साथ ना दे तो दिमाग में ठंडक, विचारो में संयम और काम में समझदारी, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जीवन में किसी से ना डरो पर कानून से डरो, इसलिए जब वक्त और हालात बिगड़े हो तो कोई भी गैरकानूनी काम ना करें, समय बदलते देर नहीं लगेगी पर अपराध की श्रेणी में आ जाने के बाद बाहर निकलना बहुत मुश्किल है।


Read More… LIFE LOGISTIC: खानपान और रोजमर्रा की आदतें, स्वस्थ रखेगी 


कई कमजोर दिल सुसाइड करने का ठानते है। यह विचार कोई भी समस्या का निदान कभी नहीं होता।

ऐसे समय में आप अपने मन की बात अपने दोस्त, परिचित, रिश्तेदार, परिवार सभी से करें हो सकता है। उनमें से कोई आपके साथ मदद के लिए खड़ा हो। मन में शांति और हौसले के लिए ईश्वर को याद करें जो भी हमे मंत्र भजन या पाठ आपको याद हो उसको पढ़ें। ऐसे समय के आत्म चिंतन से ही हमें मालुम पड़ता है कि हमारे से यदि कोई गलती हुई है तो कहां हुई और भविष्य में कैसे कार्यशैली को सुधारे।

अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद्)