Saved Life By Giving CPR : ज्वेलरी शोरूम पर जयपुर से पहुंचे राजकुमार सोनी को आया अटैक, दुकान संचालक ने CPR देकर बचाई जान!

46

Saved Life By Giving CPR : ज्वेलरी शोरूम पर जयपुर से पहुंचे राजकुमार सोनी को आया अटैक, दुकान संचालक ने CPR देकर बचाई जान!

Kota : शहर के रामपुरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी के शोरूम पर जयपुर से पहुंचे एक व्यापारी की दुकानदार को माल दिखाते वक्त अचानक उनकी हृदय गति रुक गई थी और वह निढाल होकर शोकेश पर गिरने लगे थे यह देखकर दुकानदार ने तत्काल उन्हें सीपीआर दिया था, जिससे उनकी जान बच गई।

सीपीआर देने के बाद वह नॉर्मल हो गए और उसके बाद में पैदल ही वापस लौट गए हार्ट अटैक आने का मामला दुकान में लगे हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया जिसमें सामने आया कि पूरे एक से डेढ़ मिनट तक CPR देने पर व्यक्ति रिवाइव होकर नॉर्मल हो गए।

मामले में कोटा के दुकानदार विमल जैन ने बताया कि जयपुर से उनके यहां पर माल सप्लाई देने के लिए व्यापारी राजकुमार सोनी आए थे यह घटना 11 दिसंबर, गुरुवार दोपहर की है। मैं दुकान पर मौजूद नहीं था, मेरा बेटा वरुण जैन बैठा हुआ था। अचानक से राजकुमार जैन कुर्सी पर बैठे-बैठे ही काउंटर पर गिर गए थे यह देखकर दुकान में मौजूद सदस्यों सहित मेरे बेटे ने तत्काल CPR दिया, जिससे उनकी जान बच गई!

देखिए वीडियो-