इंदौर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ उल्हास महाजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

363

इंदौर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ उल्हास महाजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

 

इंदौर: एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया और इंदौर चेस्ट सोसाइटी के संयुक्त सम्मेलन में इंदौर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ उल्हास महाजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

IMG 20240923 WA0011

इस अवसर पर डॉ महाजन ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मेरा नाम चुनने के लिए मैं एपीआई और आईसीएस की आयोजन समिति का बहुत आभारी हूं। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों डॉ रामनाथन अय्यर, मुंबई से डॉ अब्दुल समद अंसारी और हैदराबाद से डॉ यूआरके राव का भी आभारी हूं, जो मुझे यह पुरस्कार प्रदान करते समय मंच पर मौजूद रहे।

IMG 20240923 WA0016

डॉ महाजन ने इस पुरस्कार को साझा करने के लिए विशेष रूप से अपनी पत्नी रश्मि को मंच पर बुलाया और कहा कि मेरी उपलब्धियां का श्रेय पत्नी को देता हूं। मेरे बच्चों के पालन-पोषण और घर के प्रबंधन में उनके समर्पण और त्याग के बिना यह संभव नहीं हो सकता था, क्योंकि मैं अपनी चिकित्सा, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में बाहर व्यस्त रहता था।

उन्होंने इस लाइफ टाइम अवार्ड के लिए एक बार फिर API औंर ICS को धन्यवाद दिया।

इस महत्वपूर्ण मौके पर इंदौर के गणमान्य नागरिक और डॉक्टर मौजूद थे।