इंदौर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ उल्हास महाजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
इंदौर: एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया और इंदौर चेस्ट सोसाइटी के संयुक्त सम्मेलन में इंदौर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ उल्हास महाजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर डॉ महाजन ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मेरा नाम चुनने के लिए मैं एपीआई और आईसीएस की आयोजन समिति का बहुत आभारी हूं। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों डॉ रामनाथन अय्यर, मुंबई से डॉ अब्दुल समद अंसारी और हैदराबाद से डॉ यूआरके राव का भी आभारी हूं, जो मुझे यह पुरस्कार प्रदान करते समय मंच पर मौजूद रहे।
डॉ महाजन ने इस पुरस्कार को साझा करने के लिए विशेष रूप से अपनी पत्नी रश्मि को मंच पर बुलाया और कहा कि मेरी उपलब्धियां का श्रेय पत्नी को देता हूं। मेरे बच्चों के पालन-पोषण और घर के प्रबंधन में उनके समर्पण और त्याग के बिना यह संभव नहीं हो सकता था, क्योंकि मैं अपनी चिकित्सा, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में बाहर व्यस्त रहता था।
उन्होंने इस लाइफ टाइम अवार्ड के लिए एक बार फिर API औंर ICS को धन्यवाद दिया।
इस महत्वपूर्ण मौके पर इंदौर के गणमान्य नागरिक और डॉक्टर मौजूद थे।