Lift Broke And Fell Down: लोगों से भरी लिफ्ट टूटकर गिरी, एनिवर्सरी एन्जॉय कर लिफ्ट से उतर रहा था परिवार

1497

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लोगों से भरी लिफ्ट टूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक परिवार बाल बाल बचा।

घटना के समय लिफ्ट में 10 से 12 लोग मौजूद थे जिनमें महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। एकाएक लिफ्ट टूटने से वह भरभरा कर तलहटी में जा गिरी और उसमें चीख-पुकार मच गई।

गनीमत यह रही कि लिफ्ट फर्स्ट फ्लोर के करीब आकर टूटी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लिफ्ट टूटने के दौरान सेल्फी लेते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल भिण्ड शहर में चक्कर वाली पुलिया के पास कुछ महीने पहले ही किंग इम्पीरियल नाम से एक होटल एवं रेस्टोरेंट शुरू किया गया है जिसमें आये दिन जन्मदिन, एनीवर्सरी आदि के फंक्शन होते रहते हैं।

WhatsApp Image 2022 06 01 at 1.21.44 PM

मंगलवार रात को फूप कस्बे से एक परिवार मैरिज एनिवर्सरी मनाने के लिए होटल में पहुंचा।

एनिवर्सरी मनाकर जब परिवार वापस आ रहा था तो वह लिफ्ट में सवार होकर ही नीचे उतरा, क्योंकि फंक्शन एवं बैंक्वेट हॉल चौथी मंजिल पर मौजूद है। ऐसे में लिफ्ट के जरिये ही लोग उतरते चढ़ते हैं।

दुबे परिवार के सभी सदस्य जिनमें महिला पुरुष एवं बच्चों को मिलाकर 10 से बारह सदस्य लिफ्ट में सवार हो गए। इस दौरान एक शख्स लिफ्ट में ही सेल्फी वीडियो बनाने लगा। सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे।

लेकिन इसी बीच एकाएक लिफ्ट टूटकर नीचे जा गिरी और उसमें चीख पुकार मच गई।

लिफ्ट में मौजूद व्यक्ति के अनुसार लिफ्ट एकदम से जमीन पर जा गिरी और उसमें धुआं ही धुआं भर गया। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह धूल है या धुंआ। लिफ्ट गिरते ही सभी लोग चीखने पुकारने लगे।

जैसे तैसे वह लिफ्ट से बाहर निकले और इसके बारे में होटल कर्मचारियों को बताया तो सहानुभूति जताने की जगह कर्मचारी और होटल प्रबंधन कहने लगा कि यह तो मशीन है कभी भी टूट सकती है।

गनीमत तो यह रही की लिफ्ट फर्स्ट फ्लोर के करीब आकर टूटी जिससे लोगों को मामूली चोटें आई। यही लिफ्ट अगर ज्यादा ऊंचाई पर ही टूटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लेकिन होटल प्रबंधन लोगों से सहानुभूति दिखाने की जगह हादसे को टालता नजर आया। परिवार की माने तो होटल प्रबंधन ने उन्हें धमकाने की भी कोशिश की ताकि वह इस घटना के बारे में किसी को ना बताएं।

आपको बता दें कि यह होटल कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है और महज चंद महीनों के अंदर ही लिफ्ट का टूटना होटल प्रबंधन के ऊपर सवाल खड़े कर रहा है।

आखिर इतने कम समय में ही लिफ्ट कैसे टूट गई? उसके मेंटेनेंस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? उसकी लगातार मॉनिटरिंग क्यों नहीं हुई?

जानकारी के मुताबिक यह होटल व्यापम कांड में आरोपी रहे भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब सिंह किरार का है। जिस का संचालन उनके बेटे अंशु किरार करते हैं। लिफ्ट क्यों और कैसे टूटी इसकी जानकारी तो जांच के बाद ही सामने आएगी।