Light House Project : लाइव ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ को प्रयोग की तरह दिखाया गया

प्रधानमंत्री आवास के 1024 आवासीय इकाइयों का निर्माण इसी तकनीक से

653

Indore : भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों मंत्रालय के ‘ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज योजना'(Global Housing Technology Challenge Scheme) के अंतर्गत नवीन एवं उन्नत टेक्नोलॉजी के ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ (Light House Project) के माध्यम से लाइव प्रयोगशाला के रूप में प्लानिंग, डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के उत्पादन, निर्माण प्रथाओं और परीक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है।                                                                IMG 20220207 WA0049

एलएचपी (LHP) को प्रयोगशाला के रूप में बनाने का मकसद बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और साइट पर ही सीखने के लिए बहु-हितधारकों के परामर्श के लिए तकनीकी जागरूकता पैदा करना है। समाधान के लिए विचार खोजना, नवाचार को प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना है। इस श्रृंखला में आईईटी, डीएवीवी, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, इंदौर के छात्र छात्राओं के 40 टेक्नो ग्राहियों के दल ने इंदौर के ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ का स्थल निरीक्षण किया।

नवीन तकनीकों के साथ निर्मित राइजिंग जापान टेक्नोलॉजी की प्री-फैब्रिकेटेड सैंडविच पैनल (Prefabricated Sandwich Panels) और पीईबी स्ट्रक्चर (PEB Structure) के साथ जी प्लस 8 के रहवासी आवासीय इकाइयों के निर्माण विधि व ईपीएस सैंडविच पैनल का उपयोग प्रस्तुत किया गया। साइट के दौरे के दौरान, ईपीएस पैनलों का निर्माण, डेक स्लैब की कास्टिंग और तैयार नमूना फ्लैट को टेक्नो ग्राहियों को प्रदर्शित किया गया था। इस तकनीक में दीवारों को तैयार करके सीधे मकान खड़ा कर दिया जाता है।

इंदौर में ईपीएस प्री-फेब्रिकेटेड सैंडविच पैनल (EPS Prefabricated Sandwich Panel) से निर्मित यह आवासीय परिसर को देश के विभिन्न छात्र छात्राओं, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, बिल्डर्स एवं कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के अन्य हितधारकों के लिए एक जीवंत प्रयोगशाला के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित कनाडिया इंदौर स्थित लाइट हाउस परियोजना में पार्किंग+8 मंजिला भवनों में 1024 आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 30 जनवरी को गुवाहाटी नगर निगम के पांच सदस्य ने इंदौर एलएचपी का स्थल निरीक्षण किया था।