Lightening: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 व्यक्तियों की मौत,3 घायल

253

Lightening: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 व्यक्तियों की मौत,3 घायल

 

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक गंभीर रूप से घायल है।

बताया गया है कि बलौदाबाजार गांव के कुछ व्यक्ति तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली चमकी। इसकी चपेट में 7 लोग आ गए और काल के गाल में समा गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू,देवदास, विजय साहू की मौत हो गई। वहीं चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।