Lightning: बिन बारिश के छत पर गिरी आकाशीय बिजली, 20 साल की बेटी की मौत, मां गंभीर घायल, दोनों छत पर बटोर रहीं थीं गेंहूँ

256

Lightning: बिन बारिश के छत पर गिरी आकाशीय बिजली, 20 साल की बेटी की मौत, मां गंभीर घायल, दोनों छत पर बटोर रहीं थीं गेंहूँ

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर : छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम वरद्वाहा तपरन में आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। जहां सोमवार की बीती शाम बिना बारिश के अचानक बादल तड़के और आकाशीय बिजली गिरी जो छत पर आ गिरी जहां माँ-बेटी गेंहू बटोर रही थी। जहाँ 20 साल की बेटी ज्योति (पिता खुमान पाल) और उसकी 45 वर्षीय माँ रामसखी (पति खुमान पाल) पर आकाशीय बिजली आ गिरी जिसमें माँ-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बेटी ज्योति को मृत घोषित कर दिया वहीं माँ खतरे से बाहर है।

*●पहली बार बिन बरसात बिजली..* 

लोगों की मानें तो अब तक ऐसा पहली बार हुआ जब आकाशीय बिजली बिना पानी बरसे गिरी हो वह भी सीधी छत पर आकर।