Limits of Creativity : महिला ने बैकग्राउंड बदलने का क्या बोला, लोगों ने जान लगा दी!
New Delhi : टैलेंटेड लोगों की दुनिया में कमी नहीं है और इंटरनेट तो ऐसे लोगों से भरा पड़ा है। लोग ऐसे-ऐसे काम में अपना टैलेंट इस्तेमाल करते हैं कि आश्चर्य होता है। बात सिर्फ समय की नहीं, उनकी सोच की भी है, जो उन्हें कुछ क्रिएटिव करने के लिए मजबूर करती है। ऐसे टैलेंटेड लोगों में एडीटिंग सॉफ्टवेयर के मास्टर भी शामिल हैं। एक महिला ने जूते-चप्पलों की दुकान में अपना फोटो खींचकर ट्विटर पर उसका बैकग्राउंड बदलने की बात लिखकर पोस्ट क्या किया, लगा जैसे लोगों को काम मिला गया।
आजकल लोगों में एक नया ऑनलाइन ट्रेंड छाया हुआ है। अगर कोई उन्हें फोटोबॉम्ब कर रहा है, तो इंटरनेट यूजर्स को उनकी तस्वीरों को एडिट करने के लिए कहा जाता है। कुछ दिनों पहले दिल्ली की एक लड़की ने भी कुछ ऐसा ही किया। उसने इंटरनेट से अपनी फोटो को एडिट करने में लोगों से मदद करने के लिए कहा, तो लोगों ने मज़ेदार नतीजों के साथ लड़की की भरपूर मदद भी की।
जेनी नाम की एक महिला ने ट्विटर पर लोगों से उनकी सेल्फी के बैकग्राउंड को एडिट करने के लिए कहा! लोगों ने भी महिला को निराश नहीं किया और फोटो को एडिट करके नए बैकग्राउंड के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने लगे। महिला ने फुटवियर की दुकान पर ली अपनी एक शेयर की थी और वो बैकग्राउंड बदलना चाहती थी।
उसके ट्वीट को 79 हजार से अधिक बार देखा गया और कई कमेंट्स भी मिले। महिला को चांद पर पहुंचाने से लेकर उसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड में एडिट करने तक, लोगों ने अपना मज़ेदार एडिटिंग टैलेंट दिखाया। किसी ने महिला को एलियन के साथ खड़ा कर दिया तो एक फोटो में युवक महिला को पलटकर निहार रहा है। किसी ने उसे ब्रह्मांड में पहुंचा दिया एक ने तो पंख लगा दिए।