6 जिलों में लाइन कर्मचारी, मीटर रीडर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

475
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

भोपाल
अगस्त में हुई बारिश के दौरान बिजली के फाल्ट से हुई किरकिरी के बाद अब विद्युत वितरण कम्पनियों ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की तैयारी की है। इसकी वजह संसाधनों की कमी के बावजूद लाइनमैन और लाइन सहायक समेत अन्य स्टाफ के द्वारा दिन रात एक कर लाइन मेंटेनेंस करने की कर्मचारियों की सक्रियता बताई जा रही है। इसके साथ ही आने वाले महीनों में बिजली कम्पनी राजस्व संग्रहण के काम में और तेजी लाकर प्रोत्साहन राशि के जरिये कर्मचारियों को और सुविधाएं देने के लिए भी आगे लाने में जुटी है।
29 अगस्त को हुई बारिश के दौरान सबसे अधिक नुकसान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के क्षेत्र में हुआ था। भोपाल, नर्मदापुरम के साथ ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई थी और बिजली अमला इन हालातों में पूरी शिद्दत से जुटा रहा था।

इन जिलों के कर्मचारियों को मिलेगी राशि
योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर अशोकनगर में 6 कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में 8510 रुपए, बैतूल में 87 कर्मियों को 1.55 लाख, भिण्ड में एक कर्मचारी को 1025, भोपाल में 9 कर्मचारियों को 19760, दतिया में 2 कर्मियों को 2560, गुना में 3 कर्मचारियों को 3450, ग्वालियर में 2 कर्मियों को 2660, हरदा में 7 कर्मचारियोंं को 9300, नर्मदापुरम में 4 कर्मचारियों को 7535, रायसेन में 13 कार्मिकों को 21475, राजगढ़ में 3 कर्मियों को 5945, सीहोर में 24 कार्मिकों को 32030, श्योपुर में कर्मचारियों को 4360, शिवुपरी में 3 कार्मिकों को 4 हजार 40 एवं विदिशा में 3 कार्मिकों को 4 हजार रुपए दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस योजना में कंपनी द्वारा ग्रामीण वितरण केन्द्रों में लाइन कर्मचारी एवं मीटर रीडर द्वारा 250 से अधिक देयकों का राजस्व संग्रहण करने पर योजना के प्रावधान अनुसार निर्धारित प्रतिशत में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।