छात्रा का सालाना शैक्षणिक शुल्क लायन रानी सोनी ने किया वहन

554

छात्रा का सालाना शैक्षणिक शुल्क लायन रानी सोनी ने किया वहन

रतलाम : स्कूल बालिका तथा उसके परिजनों की निराशा,खुशियों में बदल गई,जब लायंस क्लब ऑफ रतलाम गोल्ड की कोषाध्यक्ष रानी सोनी ने
बालिका के सालाना शुल्क और उसकी पढ़ाई संबंधित सभी व्यवस्थाओं को वहन करने के लिए बालिका के परिजनों को आश्वस्त किया और एक वर्ष की शुल्क राशि भी स्कूल में जमा करवा दीं।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रानी सोनी ने बताया कि बालिका की पुस्तकें,कॉपियां,
लंचबॉक्स पानी पीने की बोतल तथा सभी सामग्री उसे प्रदान की गई।तथा आश्वस्त किया गया कि वर्ष भर में जो भी शैक्षणिक खर्च उसके होंगे उसका वहन भी किया जाएगा।

यह रही मौजूद
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन सरोज ओझा,सचिव लायन शुभांगिनी जोशी, कोषाध्यक्ष लायन रानी सोनी,लायन संतोष जोशी लायन पूर्णिमा राजपुरोहित,लायन कल्पना राजपुरोहित, लायन आरती त्रिवेदी,लायन दर्शना खेड़ा,लायन कोमल पोरवाल,लायन लता सेतिया,लायन संतोष राजपुरोहित,लायन रश्मी राजपुरोहित,लायन उमा भारद्वाज,लायन आशा चौधरी,लायन वैशाली,
लायन अंजना टाक, लायन भारती लुणावत, लायन दर्शना खेड़ा, लायन भावना पुरोहित तथ क्लब के सदस्य उपस्थित रहें।