Lionel Messi: दुनिया के मशहूर फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी 14 साल बाद तीन दिन के भारत दौरे पर,देखिये वीडियो

35

Lionel Messi :दुनिया के मशहूर फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी 14 साल बाद तीन दिन के भारत दौरे पर

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी 14 साल के बाद भारत के दौरे पर आ रहे हैं. उनके इस दौरे को G.O.A.T टूर नाम दिया गया है, जो 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान वो देश चार शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे, जहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है. इस दौरान वो न सिर्फ कई कार्य…

लियोनेल मैसी 14 साल बाद तीन दिन के भारत दौरे पर रात ढाई बजे कोलकाता पहुंचे जहां उन्होंने 70 फीट ऊंचे स्टेच्यू का अनावरण किया। उनके साथ एक्टर शाहरुख खान भी मौजूद थे। इसके बाद वो साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे जहां वो थोड़ी देर रुके तो फैंस ने हंगामा किया और स्टेडियम में सामान फेंकते नजर आए। मैसी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और क्रिकेटर सौरव गांगुली से मिलेंगे। उनका दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जाने का कार्यक्रम है। वो पीएम नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी मिलेंगे।

अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने अपने शानदार खेल से न सिर्फ कई बड़े खिताब जीते हैं. बल्कि दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों के दिलों में खास जगह भी बनाई है.यही वजह है मेसी के भारत दौरे की तारीख जैस-जैसे नजदीक आ रही है, भारत में मौजूद उनके फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है और वो बेसब्री से मेसी की एक झलक पाने..का इंतजार कर रहे हैं.

कोलकाता में मेसी के सम्मान में सिर्फ ये मूर्ति ही नहीं बनी है. बल्कि एक मिनी म्यूजियम भी बनाया गया है, जहां लियोनेल मेसी के  जीवन की उपल्ब्धियों और उनके सफर को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है, ताकि फैंस लियोनेल मेसी के बारे में करीब से जान पाए.

.