
Lionel Messi India Tour: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके लोग,इवेंट में भगदड़,Main Event Organizer गिरफ्तार, समारोह में हंगामे के बाद कार्रवाई
Lionel Messi India Tour: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए इसके मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि भारी भीड़ मेस्सी की झलक न पाने के कारण स्टेडियम में बैठे दर्शक गुस्सा हो गए और वो बवाल काटने लगे. स्टेडियम के अंदर बोतलें फेंकी गईं और कुर्सियां तक तोड़ दी गईं. इस बवाल के बीच पुलिस एक्शन में आई और उसने इस इवेंट मुख्य आयोजक पर शिकंजा कस लिया है.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मैसी का कार्यक्रम काला धब्बा बन कर गया। हालात इतने बिगड़े कि मैसी कोलकाता के बाकी कार्यक्रम अधूरे छोड़कर हैदराबाद रवाना हो गए और सीएम ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल कार्यक्रम में करीब 5 हजार रुपए से 12 हजार रुपए का टिकट लेकर फैंस पहुंचे। जब मैसी स्टेडियम में दाखिल हुए तो उन्हें नेताओं, अफसरों और सुरक्षाकर्मियों ने इस कदर घेर रखा था कि फैंस उनकी एक झलक भी नहीं देख पाए और इसके बाद तो जो कुछ स्टेडियम में हुआ, उसका किसी को अंदाजा नहीं होगा। फैंस ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और मैसी तत्काल वहां से निकल गए। उसके बाद तो फैंस बेकाबू हो गए। पूरा स्टेडियम तहस नहस कर दिया। पुलिस से भी जमकर भिंड़त हुई। इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।
सिर्फ 20 मिनट की मौजूदगी और 2 घंटे का किया था दावा
प्रशंसक लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (VYBK) स्टेडियम पहुँचे थे। आयोजकों ने प्रशंसकों को एक लंबा और यादगार इवेंट देने का वादा किया था। मेसी अपने इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम में केवल 20 मिनट के लिए ही मौजूद रहे। इवेंट का इतना छोटा होना फैंस की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण बना।मेसी को स्टेडियम में आने के बाद मैदान का एक ‘लैप ऑफ़ ऑनर’ (चक्कर) लगाना था, ताकि सभी को उनकी एक झलक मिल सके। लेकिन जैसे ही अव्यवस्था फैलनी शुरू हुई, सुरक्षा कारणों से इस लैप को तुरंत बीच में ही रोक दिया गया। मेसी को जल्दबाजी में स्टेडियम से बाहर ले जाया गया, जिससे फैंस का गुस्सा और भड़क उठा।





