लायंस क्लब अभिमा अध्यक्ष सीमा भारद्वाज 4 अवॉर्ड से सम्मानित

1161

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. लायंस क्लब अभिमा अध्यक्ष सीमा भारद्वाज को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इंदौर के जाल सभागार में डिस्ट्रिक्ट सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें रतलाम परिक्षेत्र में बेहतर काम के लिए 4 व्यक्तिगत अवार्ड तथा एक अवॉर्ड क्लब को मिला।

THEWA 01 01 01

मामले में संस्था की सीमा भारद्वाज ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता ने कार्यक्रम में 290 लायंस साथियों को अवॉर्ड दिए। इसमें अभिमा रतलाम के खाते में व्यक्तिगत 4 अवॉर्ड मिले। इसमें एक्सीलेंस प्रेसिडेंट अवॉर्ड, एक्सीलेंट सर्विस एक्टिविटी अवॉर्ड, बेस्ट स्क्रेप बुक अवॉर्ड व एक्सीलेंट जीएसटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्लब को अतिरिक्त एक्सीलेंट अवॉर्ड मिला।

ratlam 01 01

पूर्व में भारद्वाज ऑनलाइन डाइबिटीज में अवेरनेस कैम्पेन में इंटरनेशनल स्तर पर दूसरे स्थान पर रही। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता ने समारोह में कहा कि लायंस क्लब अभिमा डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल में भी श्रेष्ठ कार्य के लिए अव्वल रहा है।