Liquor Allowed in Metro : दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 बोतल ले जाने की इजाजत!

हवाई जहाज की तरह मेट्रो में भी सीलबंद बोतल ले जा सकेंगे!

594

Liquor Allowed in Metro : दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 बोतल ले जाने की इजाजत!

New Delhi : दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जा सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आधिकारिक बयान देकर इस बात की जानकारी दी। अभी तक एयरलाइन में ही शराब की सील्ड बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी। नए आदेश के मुताबिक सभी मेट्रो लाइन पर यह लागू होगा। CISF और मेट्रो अधिकारियों की एक कमिटी ने यह फैसला किया।

WhatsApp Image 2023 06 30 at 10.17.17 PM 1

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान व्यक्ति शराब की 2 सीलबंद बोतलें ले जा सकता है। सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की जिसके बाद यह फैसला किया।

लेकिन, DMRC ने यात्रियों को स्पष्ट किया है मेट्रो में शराब पीना वर्जित रहेगा। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को चेताया है कि अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में गलत बर्ताव करेगा तो उस पर उचित कार्रवाई होगी।