Bhopal : प्रदेश में शराबबंदी मुद्दे पर अभी तक उमा भारती और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच छापामार लड़ाई चल रही थी। लेकिन, अब मामला साफ़ होता और टकराव बढ़ते दिखाई देने लगे। आज मुख्यमंत्री ने माखन नगर में साफ़ कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाएगी। उमा भारती के रुख से लगता है कि वे युद्धविराम की स्थिति में हैं!
1. मुझे खुशी है कि शिवराज जी ने अति शीघ्र सरकार की तरफ से नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा कर दी है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 4, 2022
उनका ताजा ट्वीट है ‘मुझे खुशी है कि शिवराज जी ने अति शीघ्र सरकार की तरफ से नशा मुक्ति अभियान चलाने की घोषणा कर दी है।’ इसका सीधा सा आशय है कि उमा भारती दो कदम पीछे हटती दिखाई दे रही हैं।
1. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 4, 2022
उमा भारती ने ट्वीट करके एक बात और कही ‘आदरणीय मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे। अब बात बाहर आ गई है तो भाई ने अबोला क्यों कर दिया है।’
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की लगातार मांग कर रही हैं। उन्होंने 14 जनवरी संक्रांति से शराबबंदी अभियान का एलान किया था। बाद में इस तारीख को महीनाभर बढ़ाया गया। लेकिन, उनकी मांग को सरकार ने कोई तवज्जो नहीं दिया।
10. पहले इतना कर लें, फिर जो वैध एवं उचित स्थान पर शराब की दुकानें हों, वहां फोटो के साथ होर्डिंग लगें कि शराब पीने से क्या-क्या नुकसान होते हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 4, 2022
अब इसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जवाब दे दिया और कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाएगी क्योंकि, पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।
राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह में माखन नगर (बाबई) पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अकेले पूरा प्रदेश नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर शराबबंदी के मुद्दे पर सोचना होगा।
शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले उज्जैन में भी उमा भारती के हर सवाल का जवाब दिया था। उज्जैन में आयोजित गौरव दिवस पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा था कि दुकान बंद होने से अगर शराब बंद हो जाती तो इसको मैं पहले ही और एक दिन में कर देता। लेकिन ऐसा नहीं होता है। उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट करके शिवराज सिंह के उज्जैन में दिए बयान का भावुक तरीके से जवाब दिया है। उमा भारती ने दूसरा ट्वीट करके कहा ‘शिवराज जी अब आप मीडिया के जरिए मुझ से बात क्यों करने लगे हो!’
उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर बीती 13 मार्च को भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की एक शराब की दुकान पर पत्थर मारा था। उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए पत्थर से बोतलें फोड़ दी थीं। उन्होंने मीडिया से भी कहा था कि अगर कोई महिलाओं का अपमान करेगा तो वह उसका सिर फोड़ देंगी। इसी के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।