शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश,399 ठिकानों से 3190 लीटर अवैध शराब पकड़ी
रतलाम: CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम में नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाहीं करते हुए पिछले 29-30 दिनों में 399 लोगों पर प्रकरण दर्ज करते हुए 3190 लीटर अवैध शराब बरामद की और 406 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए।
प्रशासन द्वारा जिले भर मे आपराधिक मामलों मे संलिप्त तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं एवं उन पर कढी कार्यवाही की जा रही हैं । जिले के सभी थानों द्वारा नशा करके वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर नशा/धुम्रपान करने वालों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।ढाबों/होटलों की आड मे अवैध रुप से नशा कराने वाले के ठिकानों पर दबीश दी जा रही हैं।
पिछले 29 दिनों में पुलिस ने
कच्ची शराब निर्माण के ठिकानों पर दबीश देते कुल 399 प्रकरणों मे 3190 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।इन अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाहीं के दौरान 406 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया।अवैद्य मादक पदार्थ व अवैद्य शराब से संबंधित संदिग्ध गतिविधियों मे संलिप्त 38 ढाबों व होटलों के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 213 लोगों के विरुद्ध कार्यवाहीं की गई।
जिले भर मे 1957 ढाबे,लाज, धर्मशाला चेक किए व अवैद्य मादक पदार्थों का नशा कराने वाले अवैद्य शराब पीने-पिलाने वालों के 3633 स्थानों को चेक किया।