Liquor Seized in Tourist Bus में अंतर्जातीय गिरोह के 2 युवकों से 8 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद!

बगैर यात्री की टूरिस्ट बस में 6 ब्रांड की 82 पेटी शराब लें जा रहें पकड़ाए!

473

Liquor Seized in Tourist Bus में अंतर्जातीय गिरोह के 2 युवकों से 8 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद!

Ratlam : औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कि जयपुर से एक टूरिस्ट बस जिसका नम्बर GJ-01-AZ- 9789 हैं जो अवैध शराब लेकर निकली हैं और इस सफेद रंग की बस के आगे अंबिका टूरिस्ट लिखा है और बस में अंदर शराब छुपा रखी है। इस पर शहर के सेजावता फंटे के पास एसआई ध्यानसिंह सोलंकी व हर्षल दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया। दोपहर 2 बजे टूरिस्ट बस जावरा की और से आई तो पुलिस टीम ने उसे रुकवाई और चेकिंग करने पर बस में दोनों सीटों के बीच वाले रास्ते पर प्लाई लगी मिली पुलिस ने प्लाई कटवाई तो उसके नीचे शराब की पेटियां जमी हुई दिखाई दी इसमें अवैध अंग्रेजी शराब व्हिस्की मेकडावल नम्बर-1 की 10 पेटी, ब्लेन्डर प्राईड की 9 पेटी, रायल चैलेंज की 10 पेटी, मैजिक मोमेंट वोदका की 44 पेटी, सिग्नेचर की 7 पेटी व रॉयल स्टेज की 2 पेटी शामिल हैं। इस तरह कुल 82 पेटी शराब मिली जिसकी कीमत तकरीबन 8 लाख रुपए हैं।

IMG 20250405 WA0046

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर फतेहलाल (40) पिता परता मीणा जाति डामोर भील निवासी जाम्बुड़ा थाना गिंगला जिला सलुम्बर राजस्थान व बस का मालिक जितेन्द्र सिंह (26) पिता केसर सिंह सिसोदिया राजपूत निवासी अदवास थाना जावर माईंडस जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।

मामले में पुलिस टीम को एसपी अमित कुमार ने इनाम देने की घोषणा की।

आरोपियों को पकड़ने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप-निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, हर्षेन्द्र दीक्षित, अनोखीलाल परमार, सउनि विनोद कटारा, धीरज गावड़े, पवन मेहता, अर्जुन खिची, विजय सिंह वसुनिया, दूर्गा लाल गुजराती, राणा प्रताप मईड़ा व सायबर सेल की टीम के लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन सिंह व विपुल भावसार की भुमिका रहीं!