Liquor Siezed : आबकारी विभाग ने 81 हजार की शराब पकड़ी! 7 प्रकरण दर्ज, 5 आरोपी गिरफ्तार!
Ratlam : विधानसभा चुनाव को देखते हुए रतलाम जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर लगाम कसी जा रही है। इसी को लेकर डीएम भास्कर लक्षकार के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव की उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को ग्राम जुलवानिया, धामनोद, केसरपुरा,पलदुना, बंजली के ढाबे पर दबिश दी।
दबिश कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों से 17 लीटर हाथ भट्टी शराब, 28 पाव प्लेन देसी शराब, 8 बीयर और 750 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। लहान के सैंपल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया।
जप्त शराब की कीमत 81 हजार से अधिक बताई गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा व एन आर वास्कले के नेतृत्व में प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने 7 प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, वंदना अग्रवाल, मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक संतोष नेका, बनसिंह अहरे, विक्टोरिया बोरासी, भावना खोड़े एवं नगर सैनिक सत्यनारायण का सराहनीय योगदान रहा।