Liquor Smuggling from Secret Chamber of Car : कार में गुप्त चेंबर बनाकर गुजरात ले जाई जा रही 7.25 लाख की शराब जब्त!   

कार में शराब छुपाने के लिए खास तरह से चैम्बर बने पाए गए!  

4035

Liquor Smuggling from Secret Chamber of Car : कार में गुप्त चेंबर बनाकर गुजरात ले जाई जा रही 7.25 लाख की शराब जब्त!   

 

Indore : बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आबकारी टीम ने राऊ चौराहे के पास एक कार (GJ 05 JA 7747) से करीब सवा 7 लाख रूपए की विदेशी शराब जब्त की। यह शराब बेहद गोपनीय तरीके से कार छुपाई गई थी। शराब को गुजरात लेकर जा रहा था।

आबकारी टीम ने जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली, तो देखने में कार खाली दिखी। लेकिन, सटीक सूचना होने से आबकारी अधिकारियों ने जब सीट एवं बंफर खोलकर छानबीन की, तो कार मे बने गुप्त चेंबर मे बकार्डी लेमन रम की 48 बोतलें, ब्लैक एंड व्हाइट स्कॉच के 100 हिब्स पैक पाव, सिमरन आफ वोडका के 100 हिब्स पैक पाव, अमेरिकन प्राईड व्हिस्की के 200 हिब्स पैक पेट पाव कुल 12 पेटी हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद हुई।

IMG 20240419 WA0005

 

मौके से गुजरात के कुख्यात तस्कर भाटूभाई शिन्डाब दद्रा पिता मेरामन भाई (उम्र 31 वर्ष) जूनागढ (गुजरात) को गिरिफ्तार कर धारा 34(1), 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब तस्कर को जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक वृत्त मालवा मिल ‘ब’ मनोहर खरे द्बारा की गई।

इस कार्यवाही में महेश पटेल आबकारी उप निरीक्षक वृत्त मालवा मिल ‘अ’ का योगदान रहा। आरक्षक निहाल सिंह बुंदेला, अरविंद शर्मा, कोमल कनेल, विपुल खरे, विक्रम यादव एवं चालक मनीष डोईफोडे, ब्रजेश सोलंकी का भी योगदान रहा। जब्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 72,5000 रूपए आंका गया।