Listen Mr. Collector : कलेक्टर को ‘सुनो मिस्टर कलेक्टर’ कहना आजाद भारत पार्टी के नेता को भारी पड़ा, FIR दर्ज हुई!

नेता ने चेतावनी दी, कि अब जब आंदोलन करने आएंगे, तो भिंड की सड़कों पर जगह नहीं बचेगी!

714

Listen Mr. Collector : कलेक्टर को ‘सुनो मिस्टर कलेक्टर’ कहना आजाद भारत पार्टी के नेता को भारी पड़ा, FIR दर्ज हुई!

Bhind : कलेक्टर संजीव श्रीवास्ताव को ‘सुनो मिस्टर कलेक्टर’ कहने पर आजाद समाज पार्टी के नेताओं पर FIR दर्ज हो गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों पर उग्र होते नजर आए। दामोदर बोले कि मैं पुलिस अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि कायमिया बहुत ही सोच समझकर करना। किसी भी तरह की धाराएं केस के बाद दामोदर को नहीं रोका जा सकता। उम्मीद करता हूं पुलिस कलेक्टर के दवाब में नहीं आएगी। किसानों की जमीन वापस करने का काम कलेक्टर करें। नहीं तो फिर बड़ा आंदोलन होगा।

IMG 20250618 WA0040

FIR के बाद आजाद समाज पार्टी के नेता आरोपी दामोदर यादव ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसमें उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि कायमिया बहुत ही सोच समझकर करना। फिर बैकफुट पर आए दामोदर बोले पुलिस बेहतरीन काम करती है। पुलिस अधिकारियों से उम्मीद करता हूं कि ठीक-ठाक कार्रवाई करेंगे। कलेक्टर के दवाब में नहीं करोगे। दामोदर का कहना है कि किसी तरह की धाराएं, प्रकरण से दामोदर को रोका नहीं सकता।

मैं फिर कह रहा हूं ‘सुन लो मिस्टर कलेक्टर, सुन लो मिस्टर श्रीवास्तव, पहले लगा था दाल में कुछ काला है। लेकिन, पूरी दाल ही काली है। इतना क्यों बौखला गए, क्यों घबरा गए। किसानों की लड़ाई लड़ने वहां पहुंचा था। इसमें कायमी की क्या आवश्यकता पड़ी? देश संविधान से चलता है। यह विचारों की लड़ाई है। किसानों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे। केस तो छोड़िए जान भी चली जाए परवाह नहीं है।’

दामोदर बोले ‘मिस्टर कलेक्टर, तत्काल वह कार्यवाहियां शुरू करें जिसमें किसानों की जमीन वापस मिले।’ दामोदर ने चेतावनी दी, कि अब जो आंदोलन करने आएंगे भिंड की सड़कों पर जगह नहीं बचेगी। अगर मैंने गलत बोला है, तो कलेक्टर उसमें फरियादी बने और मुझको आरोपी बनाए। किसानों की जमीन किन नेताओं के नाम की गई है। कलेक्टर के होते हुए यह अन्याय कैसे हो रहा है? दामोदर ने ये भी कहा कि इस मुद्दे को भोपाल ले जाने वाला हूं।

 

ये है विवाद का पूरा मामला

दिसंबर 2024 के महीने में मालनपुर क्षेत्र के लहचूरा गांव के किसानों की 133 बीघा जमीन षड्यंत्र पूर्वक कॉलोनाइजर को बेचने के मामले में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेताओं ने 12 जून को भिंड कलेक्ट्रेट का घेराव कर पर प्रदर्शन किया था। लेकिन, इस दौरान नेता दामोदर यादव और सतेन्द्र विद्रोही ने भड़काऊ भाषण देते हुए कलेक्टर को धमकाया।

दामोदर यादव ने कहा था ‘सुनो मिस्टर कलेक्टर, कहते हो तुम्हें आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी की जरूरत नहीं … दोबारा ऐसा बोला तो तुम्हें प्रदेश के कोने में बैठा देंगे, जहां तुम्हारी हालत खराब हो जाएगी।’ प्रदर्शन में यादव ने आरोप लगाया कि किसानों की जमीनों पर साजिश के तहत कब्जा किया जा रहा है। इसमें प्रशासनिक अफसरों के साथ बड़े नेताओं की मिलीभगत है। उन्होंने चेतावनी दी, कि अपने पिल्लों को समझा दो और किसानों की जमीनें लौटा दो, वरना प्रदेशभर में आंदोलन होगा।

 

पुलिस ने SDM के आवेदन पर FIR दर्ज की

प्रशासन ने इसे कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन और भड़काऊ भाषण, अभद्र भाषा, जातिगत वैमनस्यता माना। साथ ही कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी गलत बताया। इसे लेकर कलेक्टर के कहने पर एसडीएम अखिलेश शर्मा ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायती आवेदन दिया। इस आधार पर पुलिस ने तीनों पदाधिकारी दामोदर यादव, सतेन्द्र विद्रोही और सौरभ त्रिवेदी के खिलाफ देहात थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।