
शुभ संकल्प समूह द्वारा बाल गंगाधर तिलक जयंती पर साहित्यक संगोष्ठी सम्पन्न।
शुभ संकल्प समूह द्वारा बाल गंगाधर तिलक जयंती पर साहित्यक संगोष्ठी आयोजित की गई l
शुभ संकल्प पब्लिकेशन की निर्देशिका डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ नितिन उपाध्ये, दुबई, डॉ राम श्रीवास्तव इंदौर, शांता खरीवाल, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आथित्य में संगोष्ठी का शुभारंभ किया , इस अवसर पर कार्यकम का संचालन शिखा साहू आकाशवाणी में कार्यरत ने सफलता पूर्वक किया , कार्यक्रम में सरस्वती वंदना प्रभा तिवारी , स्वागत गीत मनोरमा जोशी ने किया , इस अवसर पर काव्य पाठ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , प्रतियोगिता के निर्णायक लीनियस समूह की अध्यक्ष संगीता उपाध्याय तथा वरिष्ठ साहित्यकार, लीनियस समूह की सीनियर कार्यकर्ता पूनम शर्मा ने किया , इस अवसर पर निरुपमा त्रिवेदी , सुषमा शुक्ला , शोभना नायक , पल्लवी तिवारी , नीति अग्निहोत्री मनोरमा जोशी, प्रभा तिवारी , अरुणा सराफा ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त किया , नीति अग्निहोत्री , विभा जैन , पल्लवी तिवारी, सुषमा शुक्ला, निरुपमा त्रिवेदी, मनोरमा जोशी , मृदुला शर्मा, सरिता वदेचा, डॉ पुष्पा जैन, अरुणा सराफा ने काव्य पाठ किया l
इस कार्यकम में बाल साहित्य को उच्च शिखर पर पहुंचाने के उद्देश्य से प्रार्थना वधेचा की पुस्तक का विमोचन सम्पन्न हुआ तथा राजगढ़ कॉलेज 75बैच की स्मारिका का विमोचन कार्य भी संपन्न हुआ , कार्यकम में नितिन उपाध्ये , डॉ राम श्रीवास्तव जी, शांता खरीवाल , उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने संभी प्रतिभागियों को संबोधित किया , नितिन उपाध्ये जी ने अपनी स्वरचित पुस्तक हाइकु सभी को वितरित की , कार्यकम का आभार प्रदर्शन सुषमा शुक्ला ने किया , अतिथियों को स्वल्पाहार के लिए डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने आमंत्रित किया , चिन्मय , आर्यन ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया l





