Indore : दस साल छोटे प्रेमी के साथ तीन बच्चों की मां भाग गई। पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई तो रेलवे पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए प्रेमी के साथ सूरत में पकड़ लिया और इंदौर ले आई। यहां महिला ने पति के साथ जाने से इनकार करते हुए प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। बाद में पुलिस ने समझाकर पति के साथ भेज दिया।
रेलवे पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 37 साल और प्रेमी की उम्र 27 साल है। उसके भागने के पीछे यह वजह सामने आ रही है कि महिला का पति उसे परेशान करता और मारपीट करता था। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना। जिसके बाद महिला ने बच्चों के साथ भाग गई।
रेलवे पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले रतलाम की मीनाक्षी अपने 3 बच्चों को लेकर ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुई। महिला के साथ उसका 11 साल व 9 साल का बेटा और 5 साल की बेटी भी थी। महिला इंदौर में अपनी बहन से मिलने की बात कहकर निकली थी। जब पति ने रात को इंदौर में साली को फोन लगाकर बात की, तो पत्नी के वहां नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। जिसके बाद महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट रतलाम में दर्ज करवाई गई।
महिला के साथ तीन छोटे बच्चे होने से पुलिस कई एंगल पर तलाश कर रही थी। जांच करते हुए पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन के फुटेज खंगाले तो उसमें महिला स्टेशन पर उतरकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ बाहर जाती दिखी। इसके बाद पुलिस द्वारा महिला का फोन नम्बर लगातार ट्रेस किया गया। जिसमें उसकी लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली। तब पुलिस ने अपनी एक टीम गुजरात भेजी और महिला व उसके तीनों बच्चों को परमानंद सोसाइटी, कतर गांव, सूरत से बरामद कर इंदौर ले आई।
पति के साथ नहीं रहना
पुलिस ने बताया कि महिला की दोस्ती सोशल मीडिया पर 10 साल छोटे भरत पिता जकुर भाई से हो गई थी। दोनों रोज चैटिंग कर एक साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहते थे। एक दिन महिला के प्रेमी ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। महिला ने कहा कि मेरे तीन बच्चे हैं उन्हें किसके पास छोडूंगी। तब प्रेमी ने कहा कि मैं उन्हें भी रख लूंगा तुम मेरे पास आ जाओ। इसके बाद महिला ने इंदौर अपनी बहन पास जाने का बहाना बनाया और बच्चों को साथ लेकर अपने प्रेमी के साथ गुजरात चली गई।
पुलिस ने जब महिला को गुजरात में खोज लिया, तो इसके बाद भी वो अपने 10 साल छोटे प्रेमी के साथ ही इंदौर आई। यहां महिला अधिकारियों ने कई घंटों तक काउंसलिंग के बाद उसे पति के साथ जाने को कहा। लेकिन, इसके बाद भी महिला पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी। हालांकि परिवार द्वारा समझाइश देने के बाद महिला अपने पति से साथ रतलाम चली गई।