
World Record : नन्हीं सी झानवी ने महज 2 मिनट 40 सेकेंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Ratlam : कलाकार पिता के घर में जन्मी महज 3 वर्ष 3 माह की बीटिया का राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा के रूप में उभरकर सामने आना समाज, शहर तथा प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं और वह भी आध्यात्मिक रूप में महज 2 मिनट 40 सेकेंड में ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 2 विश्व रिकॉर्ड बनाकर रतलाम शहर और स्वर्णकार समाज का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है। हां हम बात कर रहें हैं स्वर्णकार समाज के (29) वर्षीय नरेन्द्र (सोनु सोनी) की जो स्वयं तो एक उम्दा कलाकार हैं। जिन्होंने और उनकी माता ने 3 वर्ष 3 माह 5 दिन की बिटीया झानवी को भी संस्कारों का ऐसा पाठ पढ़ाया कि उसने मिनटों में हनुमान चालीसा का पाठ करते विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया उसकी इस उपलब्धि पर स्वर्णकार समाज सहित रतलाम के रहवासियों में उत्साह का माहौल बना हुआ हैं।

रतलाम के नाहर ग्लोबल स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली झानवी सोनी को पहला खिताब लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा दुसरा खिताब वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मिलने पर वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के जूरी मेंबर शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया रतलाम पंहुचे तब झानवी सोनी के पिता ने यह खिताब घर पर लेने से इंकार करते हुए कलेक्टर राजेश बाथम तथा एसपी अमित कुमार के हाथों देने की बात कही। इस पर सोनू सोनी ने रमेश सोनी (पत्रकार) से संपर्क किया तब रमेश सोनी ने बच्ची और उसके पिता को लेकर कलेक्टर बाथम के पास पंहुचे और झानवी सोनी को दोनों प्रमाण-पत्र कलेक्टर राजेश बाथम तथा एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम ने झानवी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। जब झानवी एसपी अमित कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने भी उसे दुलारते उठाया और कहा कि इस नन्हीं सी बच्ची में जो प्रतिभा छुपी हैं वह अपने परिवार के संस्कारों की और इशारा कर रही हैं। उन्होंने झानवी के पिता नरेन्द्र सोनी से कहा कि इस बच्ची को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दें परिवार के संस्कारों की वजह से ही आज यह नन्हीं सी बच्ची प्रदेश की प्रतिभा बनी हैं।

मौके पर पत्रकार रमेश सोनी, वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के जूरी मेंबर शैलेंद्र सिंह सिसौदिया, धरम यादव, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, जन-अभियान परिषद के समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था मुंबई के जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी, श्रीमती सुनीता सोनी, हर्ष जैन आदि मौजूद रहें!





