12 हजार में LLB और 20 हजार में होगी BALLB की डिग्री
भोपाल: प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने 75 विधि कॉलेजों की तीन कोर्स की आगामी सत्र सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 फीस तय कर दी है। इसमें एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी कोर्स शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड के तीन दर्जन एलएलबी कॉलेजों की फीस तय हुई है, जिनकी फीस में कोई परिवर्तन नहीं आया है।
फीस कमेटी ने आगामी तीन सत्रों के लिए 75 विधि कालेजों की फीस निर्धारित कर दी है। इसमें एलएलबी में न्यूनतम फीस 12 हजार और अधिकत फीस 33 हजार रखी गई है। बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी की न्यूनतम फीस 20 हजार और अधिकतम फीस 55 हजार निर्धारित हुई है। वहीं एलएलएम की न्यूनतम फीस 18 हजार 800 रुपये सालाना निर्धारित की गई, तो अधिकतम सिर्फ एक कालेज की 77 हजार रुपये सालाना तय की गई है। फीस कमेटी अगले चरण में इंजीनियरिंग 10 कॉलेजों की फीस तय करेगा। अभी प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले लगभग 325 कॉलेजों की फीस तय होना शेष है। उनकी फीस तय करने की प्रक्रिया जारी है। इनकी कमेटी द्वारा सुनवाई की जा रही है। कमेटी को कुल 697 प्राइवेट कॉलेजों फीस तय करना है।
80 कॉलेजों के जमा नहीं हुए दस्तावेज
फीस कमेटी ने उच्च शिक्षा विभाग को प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले 80 कॉलेजों की सूची भेजी है। उक्त कॉलेज फीस तय कराना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कमेटी में प्रोसेसिंग फीस तो जमा कर दी, लेकिन एनसीटीई का अप्रूवल लेटर और विश्वविद्यालय की संबद्धता का सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। यदि यह कॉलेज यह दस्तावेज जमा नहीं करते हैं ,तो उन्हें सत्र 2023-24 की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा।