Local Bodies Elections-2022; प्रशिक्षण में गैर हाजिर 9 कर्मचारी निलंबित, दो के निलंबन के लिए संभागीय कमिश्नर को भेजा प्रस्ताव

930

Local Bodies Elections-2022; प्रशिक्षण में गैर हाजिर 9 कर्मचारी निलंबित, दो के निलंबन के लिए संभागीय कमिश्नर को भेजा प्रस्ताव

ग्वालियर: नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए रविवार को आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 11 कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इनमें से 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही 2 प्राध्यापकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

Local Bodies Elections-2022;


Read More… Janpad Election : अध्यक्ष पद के लिए सांसद पत्नी हेमलता का मुकाबला देवरानी से 


अपर जिला दंडाधिकारी श्री एच बी शर्मा ने साफ किया है कि निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और प्रशिक्षण से नदारद रहने की प्रवृत्ति कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित हुए प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहीं श्रीमती चंद्रलेखा जैन शासकीय कन्या उमावि पदमा,श्री विजय शरण शर्मा शासकीय बालक उमावि शिक्षा नगर, श्रीमती मंगला खुले शासकीय कन्या उमावि मामा का बाज़ार, श्रीमती ज्योत्सना चौरसिया शासकीय कन्या उमावि गजराराजा, श्री डी के गांधी उमावि जनकगंज, श्रीमती उषा देवी उमावि टकसाल, श्री देवेन्द्र शर्मा उमावि गोरखी, श्री आलोक गौड़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व श्रीमती बरखा भदौरिया हरिदर्शन स्कूल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही श्रीमती कृष्णा सिंह केआरजी व श्री संजय स्वर्णकार केआरजी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।


Read More… भाजपा नेता ने कांग्रेस के कद्दावर नेता से जान का खतरा बताते हुए की सुरक्षा की मांग