Local Bodies Elections: MP में 19 नगरीय निकायों में चुनाव

606
nagar_palika_election

Local Bodies Elections: MP में 19 नगरीय निकायों में चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने की है। इस संबंध में आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।

जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार इन नगरीय निकायों में

20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक होगा।

नाम वापसी की तारीख 9 जनवरी और 23 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये नगरी निकाय हैं:

गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर।

अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़।

धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी होंगे चुनाव।

नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

कुल मतदाताओ की संख्या 5 लाख 7 हजार 308 है।