Local Holidays: कलेक्टर ने 3 स्थानीय अवकाश घोषित किये

628

Local Holidays: कलेक्टर ने 3 स्थानीय अवकाश घोषित किये

उज्जैन: उज्जैन जिले के भीतर तीन स्थानीय अवकाश कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने घोषित किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर ने वर्ष 2023 के लिये जिले की तहसीलों में पर्वों पर स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। बड़नगर तहसील में भादवा के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन मंगलवार 5 सितम्बर, उज्जैन तहसील में महाकालेश्वर की शाही सवारी होने के कारण सोमवार 11 सितम्बर, महिदपुर तहसील में धुर्जेश्वर महादेव की शाही सवारी होने से सोमवार 11 सितम्बर, तराना तहसील में श्री तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी होने के कारण सोमवार 11 सितम्बर को स्थानीय अवकाश रहेगा।

इसी तरह उज्जैन, नागदा, महिदपुर एवं बड़नगर तहसील में गणेश चतुर्थी होने के कारण मंगलवार 19 सितम्बर, खाचरौद-नागदा तहसील में डोल ग्यारस के दूसरे दिन मंगलवार 26 सितम्बर, घट्टिया तहसील में अनन्त चतुर्दशी के दूसरे दिन शुक्रवार 29 सितम्बर, खाचरौद तहसील में दुर्गा नवमी होने के कारण सोमवार 23 अक्टूबर, घट्टिया, नागदा एवं तराना तहसील में दशहरे के दूसरे दिन बुधवार 25 अक्टूबर, उज्जैन, खाचरौद, महिदपुर, बड़नगर एवं तराना तहसील में दीपावली के दूसरे दिन सोमवार 13 नवम्बर और घट्टिया तहसील में गोवर्धन पूजा अन्नकूट होने के कारण मंगलवार 14 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।