Lok Sabha Election 2024 May Be Early: अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के बाद संभव है लोकसभा आम चुनाव की घोषणा!

724

Lok Sabha Election 2024 May Be Early: अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के बाद संभव है लोकसभा आम चुनाव की घोषणा!

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष हैं। ऐसा भी हो सकता है अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के बाद ही लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा कर दी जावे ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में इन दिनों बन रहे वातावरण को भाजपा के पक्ष में भुनाने के लिए ऐसा कर भी सकते है। वैसे भी राजनीतिक हलकों में कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे है कि लोकसभा चुनाव निर्धारित समय से पूर्व हो सकते है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरे जोर-शोर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

भाजपा का प्रयास रहेगा कि लोकसभा की 400 सीटें जीत लगातार तीसरी बार विजय की हैट्रिक लगाई जाए।
इधर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का प्रयास है कि इस बार भाजपा और एन डी ए गठबंधन का विजय अश्वमेध रथ को किसी भी हालत में रोका जाए।

जयपुर में पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। इसके अलावा हमारे युवा नेताओं को खास तवज्जो दी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़वा सकती है तो कांग्रेस विधायकों को लोकसभा का चुनाव क्यों नहीं लड़वा सकती. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट उम्मीदवार की जीतने की क्षमता को देखते हुए दिए जाएंगे. इस बार हमारा मुख्य ध्यान युवाओं पर भी होगा. हम युवा नेताओं को तैयार करेंगे, क्योंकि वह हमारा भविष्य हैं

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की जीतने की क्षमता के अलावा कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी देखी जाएगी. लोकसभा चुनाव में युवा और पुराने कांग्रेस नेताओं का मिश्रण होगा.

अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में बन रहे वातावरण का फायदा उठाने का मौका नही छोड़ेगी। निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारिया जोरों से शुरू कर दी है और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को अपने घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान करने की कसरत युद्ध स्तर पर की जा रही है। विधान सभा चुनाव में यह काम आठ दस दिन पहले ही किया गया था।

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की तैयारिया भी जोर शोर से चल रही है और उन्हें यकीन है कि इस बार हमारी सरकार बनेगी। इधर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के इस बार 400 के पार नारे को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा कमर कस लगी हुई है।

अभी पूरा देश राममय हो रहा है और इसका इतना अधिक जोरदार प्रचार प्रसार हो रहा है कि भाजपा यदि राम के नाम पर लोकसभा चुनाव में उतरती है तो उसे उम्मीद है कि इस बार 400 के पार भी हो जायेगे जबकि इंडिया गठबंधन का मानना है कि यदि उत्तर भारत की सभी 195 सीटों पर भी भाजपा जीत जाए तो बाकी 200 सीटे कहां से आयेगी?
देखना है कि निकट भविष्य में देश में छाने वाले चुनाव फीवर का अंजाम कैसा रहने वाला है?