Loksabha Elections -BJP’s Strategy: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में आज बैठक, करीब150 उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर

विपक्षी दलों से पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर BJP की राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की रणनीति

313
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

Loksabha Elections -BJP’s Strategy: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में आज बैठक, करीब150 उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले ढाई माह पहले पांच प्रदेशों में हुए विधान सभा चुनाव में अपनाई गई रणनीति की तरह ही आगामी दो तीन महीनों बाद होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों से पहले अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाह रही है।

खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में आयोजित होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की प्रथम बैठक में प्रारंभिक रूप से करीब 100 से 150 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। इसमें एमपी के 6 और राजस्थान के भी करीब सात से दस सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं । राजस्थान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की जयपुर में हुई बैठक में कोटा-बूंदी, झालावाड़- बारां, जोधपुर, बीकानेर, चितौड़गढ़, चुरू, बांसवाड़ा-डूंगरपुर आदि सीटों के नामों पर सहमति होना बताया जा रहा है। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के साथ ही प्रदेश के अन्य शीर्ष नेता और पूर्व मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे भी मौजूद थी।बुधवार को भी नई दिल्ली में हुई एमपी और राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित दोनो प्रदेशों के सीएम और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं ने विशेष रूप से भाग लिया।

नई दिल्ली में गुरुवार को होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की प्रथम बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के लिए 370 और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ 400 पार सीटों पर विजय पाने के लक्ष्य पर विशेष रूप से चर्चा होने की भी उम्मीद है । साथ ही 2014 और 2019 के लोकसभा आम चुनावों में भाजपा की हारी हुई सीटों पर इस बार के चुनाव में जीत प्राप्त करने पर गहन विचार मंथन किए जाने की संभावना भी है।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के देश में सघन दौरें की रूपरेखा तथा पार्टी के चुनाव संकल्प पत्र की घोषणा समिति के तथा चुनाव में अन्य मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने आदि विषयों पर भी विचार मंथन होंगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप समिति की बैठक ली। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष के साथ ही एमपी के सीएम मोहन यादव,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा शासित प्रदेशों के अन्य मुख्य मंत्री गण और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहें।भाजपा कोर ग्रुप समिति की बैठक में एमपी ,राजस्थान के अलावा विभिन्न प्रदेशों द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों के संबंध में बनाए गए पेनल्स पर विस्तार से चर्चा हुई तथा उनमें से कई पर नामों को अंतिम रूप दिया गया ।

इस बैठक में पिछले दिनों 17 एवं 18 फरवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मण्डपम में हुए भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए मंत्र गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति (GYAN) पर विशेष फोकस करने का स्मरण भी कराया गया । साथ ही कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने तथा 100 दिनों तक मोदी सरकार के विगत दस वर्षों की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए सघन प्रचार अभियान चलाने के टास्क को पूरा करने तथा नए युवा वोटरों को भाजपा की ओर प्रेरित करने तथा महिलाओं के वोटों को बढ़ाने के लिए हर मंडल प्रभारी को महीने में एक बार पन्ना प्रमुख से संपर्क करने आदि पर भी समीक्षा की गई।

भाजपा का मानना है कि देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए कुल 10 लाख 35 हजार पोलिंग बूथ पर जिनमें एक लोकसभा सीट पर 1900 बूथ है, पर प्रति बूथ 370 वोट जोड़े गए तो एक लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख वोट और पूरे देश में 38 करोड़ अतिरिक्त वोट जोड़े जा सकते है। भाजपा कार्यकर्ता यदि ऐसा करिश्मा करते हैं तो पार्टी और एनडीए गठबंधन को 400 से पार करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।
देखना है कि भाजपा की इस नई रणनीति से पार्टी को उम्मीदों के अनुरूप कितनी अधिक सफलता मिलेगी ?