कांग्रेस के वचन और आरोप पत्र घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी लोकसभा ऑब्जर्वर्स को

नाथ और सुरजेवाला ने बैठक में दिए निर्देश, प्रदेश के बाहर के सभी नेताओं को सौंपी है लोकसभा वार जिम्मेदारी

1150

कांग्रेस के वचन और आरोप पत्र घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी लोकसभा ऑब्जर्वर्स को

भोपाल. विधानसभा के चुनाव के लिए प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर की आज पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीव सिंह सुरजेवाला ने बैठक ली। इस बैठक में इन सभी को बताया गया कि उन्हें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्या-क्या काम करना है। खासकर कांग्रेस का वचन पत्र और आरोप पत्र घर-घर तक पहुंचे यह इन आॅब्जर्वर को जिम्मेदारी दी गई है।

कमलनाथ ने बैठक में कहा कि आप लोग भले ही मध्य प्रदेश के नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के हैं तो ऐसा ही काम करेंगे जैसा अपने चुनाव में करते हैं। कांग्रेस को हर राज्य में मजबूत करना हम सब की जिम्मेदारी हैं। इसलिए यहां पर भी आप सभी को अपना सौ प्रतिशत मेहनत करना है। सरकार बनेगी तो कांग्रेस मजबूत होगी। नाथ और सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस ने वचन पत्र तैयार किया है। इसके मुख्य 11 बिंदुओं को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाना है। वहीं भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी बनाया गया है। इन दोनों को हर घर तक पहुंचाने का काम ऑब्जर्वर्स को ही करना है। इसके लिए मंडलम-सेक्टर और ब्लॉक के नेताओं और पदाधिकारियों से सीधे संपर्क करना होगा, ताकि यह काम हो सके। इसके अलावा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) से संपर्क कर वोटर लिस्ट में यदि कोई गड़बड़ी हो तो उसे समय रहते दूर करवाना है। कांग्रेस के हर आॅब्जर्वर को जिला संगठन के साथ काम करना है।

गौरतलब है कि लोकसभा ऑब्जर्वर का प्रभारी कांग्रेस ने अलग-अलग राज्यों के कांग्रेस नेताओं को दिया है। इसमें भोपाल लोकसभा का प्रभारी असम के तीन बार के विधायक रेकुबद्दीन अहमद, गुजराज के पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी और वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी और जबलपुर और इंदौर लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है।