Lokasabha Election-2024: भोपाल में 85 प्लस और दिव्यांग वोटरों के लिए होम टू होम वोटिंग 26 व 27 को

152

Lokasabha Election-2024: भोपाल में 85 प्लस और दिव्यांग वोटरों के लिए होम टू होम वोटिंग 26 व 27 को

 

भोपाल:भोपाल संसदीय सीट में 7 मई को वोटिंग होनी है। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी करनी शुरू कर दी है। अब संसदीय सीट पर 22 दावेदार मैदान में हैं। हालांकि दो दिन बाद यानी 26 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार 85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे 26 और 27 अप्रैल को वोटिंग कर सकेंगे। मतदान दल ईवीएम लेकर इनके घर पहुंचेगे और वोटिंग कराएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने होम टू होम मतदान के लिए मतदान दलों का गठन किया है।

भोपाल के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्लस और दिव्यांग वोटरों की संख्या करीब 17 हजार है। इनमें से 1,800 मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की इच्छा जताई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इनके मतदान का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। पहले चरण में 26 और 27 अप्रैल को मतदान कर्मी इनके घर पहुंचकर वोट डलवाएंगे। इनमें से जो मतदाता वोटिंग करने से बच जाएंगे, उनसे दूसरे चरण में वोट डलवाएं जाएंगे। इसकी तारीख अभी तय नहीं है। गत दिवस कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर होम टू होम वोटिंग और सर्विस वोटर कार्यक्रम पर चर्चा की। इधर, भोपाल लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात अधिकारों कर्मचारी जिले में किसी भी मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे।