
Lokayukt Action: जनपद पंचायत के CEO पर रिश्वत मांगने का प्रकरण दर्ज, 2 सचिवों से मांगी थी 10-10 लाख रु की रिश्वत!
बड़वानी : विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर ने आज बड़वानी जिले के पाटी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध रिश्वत मांगने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर बड़वानी जिले के पाटी जनपद पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश नाग पर रिश्वत मांगने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत कन्द्रा के सचिव मोती खरते और ग्राम पंचायत लिम्बी के सचिव कैलाश सोलंकी ने शिकायत की थी कि नीलेश नाग ने उनसे पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच नहीं करने के एवज में 10-10 लाख रु की रिश्वत मांगी थी।
दोनों आवेदकों ने निलेश नाग से की गई मोबाइल वार्ता को रिकॉर्ड कर आवेदन के साथ इसे प्रस्तुत किया था। मामले की जांच कराए जाने पर रिश्वत की मांग प्रमाणित पाई गई।
उन्होंने बताया कि नीलेश नाग के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधन 2018 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर जयस ने बड़वानी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।





