
Lokayukt Action: 25 हजार की रिश्वत मांगने वाला नापतौल विभाग का उप नियंत्रक लोकायुक्त के शिकंजे में
INDORE-DHAR: सरदारपुर निवासी राधेश्याम चौहान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नापतौल विभाग, जिला धार के उप नियंत्रक बाबूलाल गामड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
राधेश्याम चौहान ने बताया कि उनकी पत्नी कौशल चौहान के नाम से सरदारपुर में आर.के. फ्यूल स्टेशन संचालित है। फ्यूल स्टेशन पर लगी मशीनों के कैलिब्रेशन हेतु उन्होंने 13 सितंबर 2025 को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया था। इस प्रक्रिया के दौरान उप नियंत्रक बाबूलाल गामड़ ने मशीनों का कैलिब्रेशन करने के एवज में ₹25,000 की रिश्वत की मांग की।
आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया। इसके बाद आरोपी बाबूलाल गामड़ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध क्रमांक 200/25 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।





