Lokayukt Action : दस हज़ार की रिश्वत लेते उपयंत्री पकड़ाया!

रिश्वत लेते हुए बोला 'आजकल लोकायुक्त बहुत एक्टिव है, कोई देख तो नहीं रहा

859

Lokayukt Action : दस हज़ार की रिश्वत लेते उपयंत्री पकड़ाया!

Indore : लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर के रहने वाले राणापुर जनपद पंचायत के उपयंत्री को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। वह झाबुआ जिले की राणापुर तहसील में पदस्थ है। उपयंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर (प्रजापत नगर इंदौर) सरकारी कर्मचारी से ही रिश्वत ले रहा था। साथी कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए वह बोला कि आजकल लोकायुक्त बहुत एक्टिव है! कोई देख तो नहीं रहा, चुपचाप पैसे दो और तभी रंगेहाथ पकड़ा गया।

तालाब निर्माण की राशि का बिल जारी करने के एवज में वह पंचायत सचिव कल्याण सिंह से पैसे मांग रहा था। पंचायत सचिव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। गुरुवार शाम को जब पंचायत सचिव रिश्वत के रंग लगे नोट लेकर देने पहुंचा तो उपयंत्री बोला ‘देखना आजकल लोकायुक्त पुलिस बहुत सक्रिय है। तुम तो कहीं शिकायत करके तो नहीं आ गए! आसपास कोई देख तो नहीं रहा। हाथ मिलाने के बहाने पैसे चुपचाप दे दो।’ पंचायत सचिव ने जैसे ही नोट दिए, उपयंत्री ठाकुर ने वह पेंट की जेब में रख लिए। लोकायुक्त DSP दिनेश पटेल ने उसे कुछ समय बाद ही पकड़ लिया।