Lokayukt Action: 30 हजार प्रतिमाह वेतन पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़ों की असामी

20 हजार वर्ग फीट जमीन और बनाया आलीशान फार्म हाउस, लाखों का TV मिला

1314

Lokayukt Action: 30 हजार प्रतिमाह वेतन पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़ों की असामी

भोपाल. महज तीस हजार रुपए का प्रतिमाह वेतन पाने वाली मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा करोड़ों की असामी निकली। लोकायुक्त पुलिस ने आज उनके भोपाल और रायसेन जिले के ढकना-चपना स्थित गांव में छापे मारे। छापे में आय से 232 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति मिली है। लोकायुक्त पुलिस उनके दफ्तर पर भी सर्च कर रही है।

लोकायुक्त छापे में खुलासा हुआ है कि हेमा मीणा ने भोपाल के बिलखिरिया में बीस हजार वर्ग फीट भूमि अपने पिता राम स्वरुप मीणा के नाम पर खरीदी थी। इस जमीन पर करीब एक करोड़ रुपए की लागत से फार्म हाउस बनाया। इसके साथ ही रायसेन जिले के ढकना-चपना में भी कृषि भूमि क्रय की। इसके अलावा हेमा मीणा ने हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र भी खरीदे। हेमा मीणा की जो सम्पत्ति का खुलासा हुआ है, वह उन्हें प्राप्त वैध आय से दो सौ बत्तीस प्रतिशत होना पाया गया है।

बीस साल पहले हुई थी नियुक्ति

हेमा मीणा करीब बीस साल पहले संविदा पर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में पदस्थ हुई थी। अब उनका वेतन करीब तीस हजार रुपए है। इस दौरान उन्होंने पुलिस भवनों के निर्माण के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में अहम जिम्मेदारी निभाई। इनके पास करीब सात करोड़ की सम्पत्ति मिलने का खुलासा हो चुका है। नकदी और सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं। दोपहर बाद पुलिस उनके भदभदा रोड स्थित दफ्तर भी पहुंची।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 19.36.25

हेमा मीणा के भोपाल और रायसेन स्थिति फार्म हाउस में दर्जनों कमरे बने हुए हैं। भोपाल का फार्म हाउस में भी तीन दर्जन से ज्यादा कमरे और हाल बने हुए हैं। कई कमरों में ताले हुए हैं, उनके रखी अलमारियों में भी ताले हैं। लोकायुक्त पुलिस को इन कमरो के ताले खोलने और उसमें रखी अलमारियों के ताले खोलने में भी खासा वक्त लगा।

लाखों की टीवी

मीणा के फार्म हाउस से लाखों रुपए की एक टीवी भी मिली है। यह टीवी हाल ही में खरीदी गई है। इसकी कीमत को लेकर हालांकि संशय बना हुआ है। पूछताछ में लोकायुक्त पुलिस को यह बताया गया कि टीवी की कीमत तीस लाख के लगभग है। लोकायुक्त पुलिस अब इस टीवी का सही कीमत पता करेगी।